क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 300 और एनडीए को मिलेंगी 360 सीटें: सर्वे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर तमाम आकड़ों और समीकरणों के साथ रणनीति बनाने में जुट गई है। पार्टी अपने तमाम नेताओं को हिदायत दे चुकी है कि वो अब जमीनी स्तर पर काम में जुट जाएं। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ अगस्त में हुई बैठक में साफ किया दिया था कि पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में 360 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बैठक में कुल 31 नेताओं ने हिस्सा लिया था। उस बैठक में शाह ने कहा था कि 150 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी हारी थी और वहां मेहनत करने के लिए जुट जाएं। शाह इसके बाद कई रैलियों में भी ये बात कह चुके हैं कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगी। हाल ही में दिल्ली में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी चुनावों को लेकर तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए गए हैं और 360+ के टारगेट को हालिस करने के लिए बूथ स्तर के मैनेजमेंट पर खास ध्यान देने को कहा गया है।

bjp

पार्टी का सर्वे
हाल फिलहाल में 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर कई सर्वे सामने आए हैं जिनमें पूरे एनडीए को घाटा होता दिखाया गया है लेकिन अब पार्टी ने अपना एक आंतरिक सर्वेक्षण कराया है जिसमें पार्टी का आंकड़ा 300 के पार बताया गया है।

360+ का टारगेट होगा पूरा

360+ का टारगेट होगा पूरा

बीजेपी के इस अंदरूनी सर्वे में भविष्यवाणी की गई है कि भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीत सकती है और पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को कुल 360 से अधिक सीटें मिलने की संभावना है। सूत्रों ने सर्वेक्षण के बारे में कहा है कि इसमें दावा किया गया है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए को कुल वोटों का 51 प्रतिशत मिलेगा, जो 2014 में मिले मत प्रतिशत से 12 फीसदी ज्यादा है। दावा किया गया है कि देश का मूड पार्टी के पक्ष में है और ये सब सरकार की कल्याणकारी नीतियों के कारण है जिनके चलते 90 प्रतिशत गांवों को लाभ हुआ है। 2014 के चुनावों में एनडीए ने 543 लोकसभा सीटों में से 336 जीती थीं, जिसमें बीजेपी को अकेले 282 सीटें मिली थी।
ये भी पढ़ें:- विदेश में दिल्ली के सीएम का दिखा जुदा अंदाज, शर्ट इन किए नजर आए केजरीवाल

कई सर्वे में बीजेपी को नुकसान

कई सर्वे में बीजेपी को नुकसान

बीजेपी का ये सर्वे उन तमाम सर्वों से अलग है जिनमें हाल ही में पार्टी को नुकसान होता दिखाया गया था। मई में एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के सर्वे में सामने आया था कि अगर उस समय चुनाव हुए तो एनडीए को 543 लोकसभा सीटों में से 274 मिलेगी, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को 164 सीटें मिल सकती थी। सर्वेक्षण में ये भी निकल कर आया था कि 47 प्रतिशत लोग मोदी की अगवाई वाली एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पक्ष में नहीं थे। इसी तरह इंडिया टुडे-करवी के जुलाई 2018 के सर्वे में एनडीए को 281 और यूपीए को 122 सीटें दी गई थीं।

पार्टी करेगी आक्रामक प्रचार

पार्टी करेगी आक्रामक प्रचार

पिछले हफ्ते बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने तेल की कीमतों पर विपक्ष के आक्रामक तेवरों को लेकर कोई चर्चा नहीं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया कि हम लोगों को विपक्ष के मुद्दों में फंसने की जरूरत नहीं है। उन्होंने पार्टी नेताओं को सरकार की उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा और उनका आक्रामक प्रचार करने की बात कही। विपक्षी दल तेल की कीमतें, बेरोजगारी, कथित राफले घोटाले, रुपये की गिरती कीमत जैसे मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर जवाब देने के बजाए अपनी उपलब्धियों के सहारे जनता के बीच जाना चाहती है। इस बीच पार्टी का ये अपना सर्वे पार्टी मे नया आत्मविश्वास भरेगा।

ये भी पढ़ें:- 'माल्या-जेटली मुलाकात' पर पीएल पुनिया का चैलेंज, गलत साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा

Comments
English summary
2019 Lok Sabha elections: BJP likely to win 300 and NDA more than 360 seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X