क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

18+ COVID19 Vaccination: रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही CoWIN App का सर्वर डाउन, लोग परेशान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 अप्रैल। कोरोना संकट से जूझ रहे देश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगनी है लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन टीकाकरण नहीं होगा। आज से 'CoWIN एप' पर रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है लेकिन जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई वैसे ही एप का सर्वर डाउन हो गया। जैसे ही सर्वर बैठा वैसे ही यूजर्स ट्विटर पर सर्वर की शिकायत करने लगे, देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ सी आ गई। मालूम हो कि Cowin पोर्टल भी बीच-बीच में क्रैश कर रहा है।

Recommended Video

Corona Vaccination : Registration शुरू होते ही COWIN और Aarogya Setu App Down | वनइंडिया हिंदी
 CoWIN का सर्वर डाउन

CoWIN का सर्वर डाउन

मालूम हो कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शाम 4 बजे शुरू हुई थी और शुरू होने के चंद मिनट के बाद ही सर्वर बैठ गया, बता दें कि इससे पहले यूजर्स ने OTP नहीं मिलने की शिकायत की थी। कुछ यूजर्स को ये भी मैसेज मिल रहा है कि अभी सिर्फ 45 साल या इससे ऊपर के लोग ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

आरोग्य सेतु ने दी सफाई ( देखें Tweet)

बता दें कि सरकार ने कहा था कि रजिस्ट्रेशन आज दिन के 12 बजे शुरू होगा लेकिन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शाम 4 बजे आरंभ हुई और थोड़ी देर बाद ही सर्वर के डाउन होने की खबर आ गई। यही नहीं आरोग्य सेतु ने भी काम करना बंद कर दिया। हालांकि सोशल मीडिया पर शोर मचने के बाद आरोग्य सेतु ने ट्वीट किया कि अब सर्वर ठीक हो गया है, कुछ छोटे-मोटे glitch थे, जिन्हें हटा लिया गया है।

यह पढ़ें: Covid-19: HC का सांसद गौतम से गंभीर सवाल- 'फैबीफ्लू 'को फ्री बांटने का लाइसेंस किसने दिया?यह पढ़ें: Covid-19: HC का सांसद गौतम से गंभीर सवाल- 'फैबीफ्लू 'को फ्री बांटने का लाइसेंस किसने दिया?

बहुत सारे लोगों ने एक साथ login किया सर्वर

बहुत सारे लोगों ने एक साथ login किया सर्वर

मालूम हो कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बहुत अधिक संख्या में एक साथ लोगों ने CoWIN servers को लॉग इन करने की कोशिश की। अगर सीधे और सरल शब्दों में इसे समझा जाए तो ये कहा जा सकता है कि एक ऐसी बिल्डिंग जिसके एंट्री गेट से केवल एक या दो लोग आ-जा सकते हैं, वहां हजारों लोग एक साथ एंट्री पाने की कोशिश करने लग जाए तो जो हाल वहां होगा, वही यहां सर्वर का हुआ है।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले Cowin.gov.in पर लॉग इन करें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • जिसके बाद आपको OTP मिलेगा।
  • OTP नंबर सब्मिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा।
  • जिसमें आपको अपने से संबंधित सारी बेसिक जानकारी जैसे नाम, नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरना होगा।
  • इसको भरने के बाद पेज सब्मिट करना होगा।
  • फिर आपको कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।
  • उसके बाद आपको अकाउंट डिटेल्स मिल जाएगी।
  • आपको आपका अप्वाइंटमेंट बता दिया जाएगा।

Comments
English summary
CoWIN servers down at 4 p.m. due to overwhelming server load, People upset, Read Details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X