क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10वीं क्लास की लड़की की अंग्रेजी सुन हैरान रह गए शशि थरूर, पूछा-'मतलब क्या है?', Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपनी अंग्रेजी से अच्छे-अच्छों की बोलती बंद करने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) उस वक्त हैरान रह गए जिस वक्त उनके सामने एक 10वीं क्लास की छात्रा ने इंग्लिश का ऐसा शब्द बोला, जिसका मतलब उन्हें भी नहीं पता था, दरअसल केरल के क्लब एफएम ने आरजे रफी ​​के साथ जूम सेगमेंट में एक आनलाइन शो आयोजित किया, जिसे कि इडुक्की की कक्षा 10 की छात्रा दीया ने अंग्रेजी में होस्ट किया, इस शो के दौरान थरूर ने दीया की जमकर तारीफ की क्योंकि दीया ने थरूर को अंग्रेजी के कुछ ऐसे शब्दों को से रूबरू कराया जिसका मतलब उन्हें भी पता नहीं था।

10वीं क्लास की लड़की की अंग्रेजी सुन हैरान रह गए थरूर

शो के दौरान दीया ने अंग्रेजी का बहुत बड़ा शब्द (Tongue-Twisting English Words) एक बार में बोल दिया जिसको सुनने के बाद शशि थरूर ने हैरानी से पूछा, 'मतलब क्या है?' , जिस पर दीया ने हंसते हुए बोला कि यह एक काल्पनिक खाद्य पदार्थ का नाम है। जिसके बाद थरूर ने कहा कि इतने बड़े शब्द को याद रखना, दोहराना और बिना रूके पूरी तरह से सही बोलना, ये कोई आसान काम नहीं है, उन्होंने दीया की तारीफ करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

शशि थरूर ने की दीया की तारीफ, दी शुभकामनाएं

शशि थरूर ने खुद शो का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'अद्भुत 10 वीं-ग्रेडर दीया की शानदार कहानी, जिसे मैंने कभी नहीं सुना, और जिनके लिए मैंने एक आश्चर्यजनक उपस्थिति दर्ज की है'। थरूर के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर दीया की चर्चा हो रही है, लोगों ने दीया की तारीफ करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

अपनी शानदार अंग्रेजी के लिए मशहूर हैं शशि थरूर

मालूम हो कि सोशल मीडिया की चर्चित हस्तियों में से एक शशि थरूर की गिनती उन लोगों में की जाती है, जिनका अंग्रेजी भाषा बहुत अच्छा कमांड है, वो अक्सर लोगों को अंग्रेजी के नए-नए और अजीब शब्दों से लोगों को परिचित कराते हैं, जिसकी वजह से वो हमेशा सुर्खियों में भी बने रहते हैं, उन्होंने हिप्पोपोटोमोन्ट्रोसेरक्लिप्डोफोबिया, ललोहेझिया, फर्रैगो, रोदोमोंटेड, वेबकॉफ जैसे शब्दों से लोगों को मिलवाया है, ऐसे में एक दसवीं क्लास की छात्रा के कहे नए शब्द का अर्थ उन्हें पता नहीं होना चर्चा का विषय बन गया है।

यहां देखें : थरूर का Tweet और दीया का Video

फिलहाल इस वक्त थरूर और दीया की ही बातें लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं और आनंद भी उठा रहे हैं। मालूम हो कि क्लब एफएम ने भी थरूर-दीया की बातचीका वीडियो अपने फेसबुक पर शेयर किया है और दीया खुद ट्विटर पर थरूर को टैग करके (Tongue-Twisting English Words) को बोलने के लिए कह चुकी हैं।

 यह पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व पर बोले शशि थरूर, 'BJP लाइट' बनने के चक्कर में 'कांग्रेस जीरो' बन जाएगी यह पढ़ें: सॉफ्ट हिंदुत्व पर बोले शशि थरूर, 'BJP लाइट' बनने के चक्कर में 'कांग्रेस जीरो' बन जाएगी

Comments
English summary
10th Class Girl Student From Kerala Impresses Shashi Tharoor With her English Words, He Hadn't Heard Before, here is video, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X