Video: एक्सीडेंट के खौफनाक 8 सेकंड, तेज रफ्तार बाइक शोरूम में घुसी, फिर...
हैदराबाद, 11 नवंबर: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी एक्सीडेंट की वीडियो वायरल होता रहता है। अब तेलंगाना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसको देखने के बाद हर कोई हैरानी से भर जाएगा। वीडियो में कपड़ों के शोरूम में एक तेज रफ्तार बाइक घुसती हुई नजर आ रही है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

तेज रफ्तार बाइक दुकान में घुसी
सोशल मीडिया पर सामने आया सीसीटीवी फुटेज तेलंगाना के खम्मम जिले का बताया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक स्पीड में है और कपड़ों की दुकान में घुसती हुई नजर आ रही है। इस दौरान बाइक सवार दुकान के काउंटर के पार धड़ाम से जाकर गिरता हुआ दिख रहा है।

हादसे में किसी को नहीं आई चोट
अचानक हुए इस हादसे में दुकान में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग खुद को बाइक की टक्कर से बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 8 सेकंड के इस वीडियो में सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि दुकान में मौजूद कस्टमर कुछ समझ पाते इतने में ही बाइक सवार काउटंर की दूसरी ओर जाकर गिर गई। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।

काउंटर के पार सवार, जमीन पर बाइक
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीले रंग के सूट में एक महिला, जो दो अन्य ग्राहकों के बगल में एक स्टूल पर बैठी थी। बाइक के रुकने से ठीक पहले रास्ते से हट जाती हैं। तीन लोग और काउंटर के दूसरी तरफ एक व्यक्ति समय रहते वाहन के रास्ते से हट कर बाल-बाल बच गए। वहीं बाइक सवार सफेद काउंटर के पार और सीधे फर्श पर बाइक गिरी हुई देखी जा सकती है।

बाइक के ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात तेलंगाना के खम्मम जिले के रावीचेट्टू बाजार की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, बाइक बजाज पल्सर है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस हादसे को लेकर बाइक सवार ने बताया कि उसकी बाइक के ब्रेक फेल होने के बाद उसने उसपर से अपना कंट्रोल खो दिया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
Barmer Accident Video : आमने-सामने की भिड़ंत के बाद बस व ट्रक में लगी आग, 11 लोग जिंदा जले
High-speed bike went uncontrolled and entered a cloth shop, people who were inside the shop were sharply escaped at #Khammam
— Surya Reddy (@jsuryareddy67) November 10, 2021
Recorded in CCTv camera.
#Telangana pic.twitter.com/JNWyi5S4W8