हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शिमला: 'जंगल लिविंग' में चल रहा था जिस्म का धंधा, 7 महिलाओं को पकड़ा

बीती रात पुलिस को अपने सूत्र से जानकारी मिली कि ढली के एक होटल में अरसे से देह व्यापार चल रहा है व कुछ महिलायें व पुरुष वहां मौजूद हैं।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के होटलों में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस की दबिश में सात महिलाओं को पकड़ा गया है जो कि पंजाब के भंटिंडा, पंचकूला व हिमाचल प्रदेश के नाहन से ताल्लुक रखती हैं। वहीं तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Seven women arrested in flesh trade racket in hotel, Shimla

बीती रात पुलिस को अपने सूत्र से जानकारी मिली कि ढली के एक होटल में अरसे से देह व्यापार चल रहा है व कुछ महिलायें व पुरुष वहां मौजूद हैं। एसपी सौम्या संबाशिवन के निर्देशों के बाद पुलिस ने तुरंत होटल पर छापा मारा व होटल मालिक सहित तीन लोगों को गिरफतार किया। पुलिस ने छापेमारी में सात महिलाओं को रेस्क्यू किया। रेस्क्यू की गई कई महिलाएं शादीशुदा हैं जो कि पंजाब के भटिंडा, पंचकूला के अलावा नाहन की रहने वाली हैं।

Read Also: चाउमीन खाने बाजार गई थी किशोरी, आठ लोगों ने जंगल में ले जाकर किया बलात्कार

ढली के एसएचओ आशीष सेमुअल की अगुवाई में पुलिस ने होटल में छापेमारी की तो पता चला कि सारा कारोबार अरसे से आराम से चल रहा था। रेस्क्यू की गई महिलाओं की आयु 25 से 30 साल के करीब बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। ढली का होटल जंगल लिविंग जिस्म के सौदागरों का सुरक्षित ठिकाना बना हुआ था लेकिन पुलिस की रेड में सारे मामले की पोल खल गई।

पुलिस द्वारा देर रात शुरू हुई कार्रवाई सुबह तक चलती रही। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार हुए 3 दलालों में दो फरीदकोट व जिरकपुर के रहने वाले हैं। यह दलाल इन महिलाओं को शिमला के मंहगे होटलों में लाते थे जहां पहले से ही तय जिस्म के खरीददार होते थे। यह महिलायें इसलिये इस काम में तैयार हो जाती थीं कि उन्हें रात बिताने में ही मोटी रकम हासिल हो रही थी। शिमला में किसी का भी उन्हें डर नहीं था। सुबह होते ही महिलायें वापिस अपने घरों में पहुंच जाती थीं। कम उम्र की लड़कियों की यहां डिमांड ज्यादा थी लेकिन शदीशुदा महिलायें भी आसानी से यहां आने को तैयार हो जाती थीं जिससे यह धंधा खूब फल फूल रहा था।

फिलहाल यह पता नहीं चला है कि पुलिस की छापेमारी के समय होटल में ग्राहक थे या नहीं या यह भी कह सकते हैं कि महिलाओं को ग्राहकों को पेश करने के लिए होटल में ठहराया गया था। उधर एसपी सौम्या सांबशिवन ने पुष्टि करते हुए कहा कि 7 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है, 3 गिरफ्तार हैं।

<strong>Read Also: योगी सरकार ने किया 1 पैसा कर्जा माफ, किसान ने कहा- उड़ाया मजाक</strong>Read Also: योगी सरकार ने किया 1 पैसा कर्जा माफ, किसान ने कहा- उड़ाया मजाक

English summary
Seven women arrested in flesh trade racket in hotel, Shimla, Himachal Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X