हिमाचल: एक घर की छत पर लहरा रहा था भिंडरावाले का खालिस्तानी झंडा, खबर मिलते ही दौड़ी पुलिस
शिमला, 12 मई। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास तपोवन में विधानसभा के गेट पर खालिस्तान का झंडा फहराने व वॉल पेंटिंग करने के मामले में चल रहा हंगामा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि नया मामला सिरमौर में पांवटा साहिब का सामने आ गया है जहां एक घर पर खालिस्तानी झंडा फहराया जा रहा था। पुलिस कार्रवाई में जांच के दौरान पता चला है कि यह झंडा एक नाबालिग ने अपने घर की छत पर लगाया था।

मामले का पता चलते ही पांवटा साहिब में हड़कंप मच गया है। हिमाचल के इस औद्योगिक क्षेत्र में सिखों की खासी आबादी है और यहां ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी है। जहां हजारों की तादाद में लोग पंजाब से यहां आते हैं। यही वजह है कि मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस सर्तक हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड नंबर दस में एक नाबालिग लड़के ने कुछ दिनों से अपने घर की छत पर यह झंडा लगाया हुआ था। लोगों ने पांवटा साहिब में भी जब भिंडरवाला का झंडा देखा तो इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। जिसके बाद पांवटा पुलिस ने मकान पर भिंडरावाला का झंडा फहराने पर नाबालिग लड़के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने खालिस्तानी भिंडरावाले का झंडा लहराने के बारे में पूछताछ की। पांवटा साहिब वार्ड नंबर दस में एक घर की छत पर कई दिनों से खालिस्तानी झंडा फहराया हुआ था, जिसमें भिंडरावाले की फोटो भी लगी हुई थी। वहीं सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले की फोटो व वीडियो भी वायरल है। दूसरी और पुलिस प्रशासन बेहद मुस्तैद है खुफिया एजेंसी दिन रात काम कर रही हैं। शुरुआती दौर में पता चला है कि परिवार का एक युवक रोपड़ के एक गुरुद्वारा से झंडा लेकर आया था। परिजनों ने इस विषय में ज्यादा जानकारी से अनभिज्ञता जताई है।
हिमाचल विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडा लगाने के मामले में पंजाब से एक गिरफ्तार
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में मकान की छत पर भिंडरवाला खालिस्तानी का झंडा फहराने पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लड़का झंडा कहां से और किससे लेकर आया था, पुलिस इसकी जांच कर रही है।