हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल में भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, धूमल से आगे निकले नड्डा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शिमला। राजनिति में वक्त बदलते देर नहीं लगती। एक ऐसा भी समय था, जब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार में जब प्रेम कुमार धूमल मुखिया थे, तो जगत प्रकाश नड्डा को हाशिये पर धकेल दिया गया था लेकिन अब चुनावी मैदान में बदली सियासी फिजा को देखा जाये तो धूमल पर नड्डा हावी होते देखे जा रहे हैं।

23वें पायदान पर धूमल, 8वें पर नड्डा

23वें पायदान पर धूमल, 8वें पर नड्डा

भाजपा ने जो लिस्ट अपने स्टार प्रचारकों की जारी की है, उसमें धूमल पिछड़ते नजर आ रहे हैं। वह पार्टी के स्टार प्रचारकों में 23 वें पायदान पर हैं जबकि केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आठवें पायदान पर हैं। यही नहीं पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार के लिये हेलिकॉप्टर दिया गया है, वह भी नड्डा के पास है।

धूमल से पहले सतपाल सत्ती

धूमल से पहले सतपाल सत्ती

पार्टी की सूची में धूमल से पहले पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती का नाम 22वें पायदान पर है। वहीं, पार्टी ने कांगड़ा से ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उत्तम चौधरी को भी इस सूची में जगह दी है। उत्तम कांगड़ा से पार्टी का टिकट ना मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे। पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर संतुष्ट करने का प्रयास किया है। इससे स्पष्ट है कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

लिस्ट में किनका-किनका नाम?

लिस्ट में किनका-किनका नाम?

भाजपा के चुनाव प्रचार के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेतली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, संगठन महामंत्री रामलाल, जगत प्रकाश नड्डा, थावर चंद गहलोत, स्मृति ईरानी, ऊमा भारती, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, योगी आदित्यनाथ, त्रिवेंद्र सिंह रावत, डॉ. निर्मल सिंह, रिटायर्ड जनरल वीके सिंह, विजय सांपला, मंगल पांडे, मनोज तिवारी, सतपाल महाराज, सतपाल सिंह सत्ती, प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप, रामस्वरूप शर्मा, सम्बित पात्रा, पवन राणा, चंद्र मोहन ठाकुर, राम सिंह, प्रवीण शर्मा, रश्मीधर सूद, गणेश दत्त, संदीप भारद्वाज, उत्तम चौधरी, सिकंदर कुमार, सूरत नेगी, मोहम्मद राजबली, विशाल चौहान का नाम प्रमुख है।

<strong>Read Also: Himachal Pradesh elections 2017: वीरभद्र सिंह की संपत्ति में आई है करोड़ो की कमी</strong>Read Also: Himachal Pradesh elections 2017: वीरभद्र सिंह की संपत्ति में आई है करोड़ो की कमी

English summary
JP Nadda is more prominent than Dhumal in BJP star campaigner list in Himachal election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X