हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जेपी नड्डा होंगे हिमाचल से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार

Google Oneindia News

शिमला। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल से भाजपा की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। हालांकि इससे पहले यह कयास लगाये जा रहे थे कि इस बार शायद नड्डा की जगह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को प्रदेश से राज्यसभा में भेजा जायेगा। बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है।

JP Nadda to be Rajya Sabha candidate from BJP in Shimla

चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद शिमला में भाजपा चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में तय हुआ कि इस बार भी केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ही उम्मीदवार होंगे। प्रदेश चुनाव समिति के इस फैसले से केंद्रीय चुनाव समिति को अवगत कराया जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। प्रदेश में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है इस वजह से भाजपा को प्रत्याशी चयन में कोई खास दिक्कत नहीं होगी। लेकिन इसमें पार्टी आलाकमान ही अंतिम निर्णय लेगा।

दरअसल, हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का नाम भी लिया जा रहा था। बाद में नड्डा के नाम पर ही आम सहमति बन पाई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में हुई चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में केंद्र व प्रदेश के कोटे से मंत्री बने जगत प्रकाश नड्डा का राज्यसभा कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से 23 मार्च को चुनाव करवाए जाने की घोषणा की गई है। इसके लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है तथा इसकी समीक्षा 13 मार्च है। नाम वापस लेने की तिथि 15 मार्च तय की गई है। अगर आवश्यक हुआ तो मतदान 23 मार्च को प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक होगी। तथा मतों की गणना उसी दिन सायं 5 बजे की जाएगी। मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के डा. वाईएस परमार पुस्तकालय हाल में होगा और निर्वाचन प्रक्रिया 26 मार्च को पूरी होगी।

Comments
English summary
JP Nadda to be Rajya Sabha candidate from BJP in Shimla
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X