हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल: बाइक एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, उत्तरी भारत का बना पहला राज्य

Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा परिसर से 108 बाइक एंबुलेंस सेवा के तहत दो बाइक एंबुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हिमाचल प्रदेश इस सेवा को आरम्भ करने वाला उत्तरी भारत का पहला राज्य बन गया है। यह सेवा जीवीके-ईएमआरआई द्वारा सार्वजनिक-निजी सहभागिता आधार पर आरम्भ की गई है।

बाइक एंबुलेंस शिमला में होगी शुरू

बाइक एंबुलेंस शिमला में होगी शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाइक एंबुलेंस सेवा प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि कई बार 108 रोगी वाहन सेवा यातायात अवरूद्ध होने अथवा एंबुलेंस सम्पर्क मार्गों की उपयुक्त उपलब्धता न होने के कारण शिमला शहर में एंबुलेंस सेवा लोगों को समय पर नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि यह बाइक एंबुलेंस सेवा पहले से ही क्रियाशील 108 राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा की अनुपूरक सेवा होगी। प्रथम चरण में यह सेवा शिमला शहर में कार्यान्वित की जाएगी और उसके पश्चात् राज्य के अन्य भागों में इसे आरम्भ किया जाएगा।

बाइक में दवाई किट भी होगी उपलब्ध

बाइक में दवाई किट भी होगी उपलब्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह 108 एंबुलेंस सेवा जिसे प्रथम प्रतिक्रिया बाइक के नाम से भी जाना जाता है, मरीजो तथा दुर्घटना पीड़ितों को बेहतर 108 एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस 108 बाइक एंबुलेंस सेवा में प्राथमिक उपचार किट सहित चिकित्सा उपकरण व दवा इत्यादि से सुसज्जित होगी। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में 108 पर कॉल आने के उपरान्त आपात प्रतिक्रिया अधिकारी रोगी की गंभीरता तथा संबंधित क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुरूप 108-एंबुलेंस अथवा बाइक एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवाएगा।

उत्तरी भारत का पहला और देश का चौथा राज्य बना

उत्तरी भारत का पहला और देश का चौथा राज्य बना

उन्होंने कहा कि बाइक एंबुलेंस सेवा स्थल पर पहुंचने के उपरान्त सर्वप्रथम रोगी को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाएगी और यदि आवश्यकता पड़ी तो नियमित 108 एंबुलेंस सेवा की सहायता ली जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु़, कर्नाटक व गोवा के उपरान्त देश का चौथा ऐसा राज्य है जहां बाइक एंबुलेंस सेवा आरम्भ की गई है।

Comments
English summary
Jai Ram Thakur launched bike ambulance service in Shimla
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X