Himachal: परिणाम से पहले कांग्रेस में जश्न, कार्यकर्ताओं का कराया जा रहा मुंह मीठा

Himachal pradesh election result 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस को 40 सीटों पर बढ़त के साथ कांग्रेस में जश्न का महौल बन गया हैं। पार्टी कार्यालय से लेकर मतगणना स्थल और प्रत्याशियों के आवासों पर जश्न शुरु हो गया है। यहां कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठायां खिलाकर मुंह मीठा करा रहे हैं।
हिमाचल कांग्रेस में मतगणना के फाइनल रिजल्ट आने से पहले ही जीत जैसा जश्न शुरु हो गया है। जगह-जगह पटाखे फोड़े जा रहे हैं, मिठाइयां बांटी जा रही हैं, पार्टी कार्यालय में एक-दूसरे को बधाइयां देन का सिलसिला शुरु हो गया है। मतगणना के शुमरुआती रुझान में दोपहर तक कांग्रेस को 38 से 40 सीटों पर बढ़त दिख रही है। जबकि प्रमुख पार्टी बीजेपी महज 27 सीटों पर आगे चल रही है। सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा के पिछड़ने के कारण कांग्रेस में उत्साह बन गया है। यहां बदलाव का स्पष्ट संकेत मतदाताओं ने ईवीएम में दिया है।

कुल 68 सीटों में से कांग्रेस को 40 पर बढ़त

बता दें कि हिमाचल में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल आगामी जनवरी माह में पूरा होने जा रहा है। यहां की कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे। वोटिंग से लेकर मतगणना के दौरान यहां की सत्ता का गणित और बाजी लगभग पलटी नजर आ रही है। भाजपा को जहां 27 से 28 सीटों पर बढ़त मिली हुई है तो कांग्रेस को 40 सीटों पर बढ़त नजर आ रही है। वहीं हिमाचल में आम आदमी पार्टी कहीं भी नजर नहीं आई तो निर्दलीय पर दो सीटों पर कभी आगे तो कभी पीछे नजर आ रहे हैंं।