कसौली कांड: शैल बाला को हिमाचल गौरव पुरस्कार देने की घोषणा, एसपी सोलन हटाए गए
शिमला। कसौली गोलीकांड में मारी गई सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैल बाला को सरकार ने हिमाचल गौरव पुरस्कार देने की घोषणा की है। शैल बाला की गत दिन कसौली में अवैध निर्माण गिराने के दौरान होटल मालिक द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि स्व. शैल बाला के शेष बचे सरकारी सेवाकाल का पूरा वेतन भी उनके परिजनों को दिया जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। सरकार पहले ही मृतक अधिकारी के परिजनों को 5 लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा कर चुकी है। पहाड़ी राज्य हिमाचल के इतिहास में यह ऐसा पहली बार हुआ है जब मरणोपरांत किसी महिला अधिकारी को गौरव पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

शैल बाला की नियुक्ति बीबीएनडीए (बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ विकास प्राधिकरण) में तैनात थीं और करीब डेढ़ वर्ष पहले ही वह टीसीपी विभाग में डेपुटेशन पर आई थीं। वह कसौली में असिस्टेंट टाउन प्लानर के पद पर सेवाएं दे रही थीं और चार टीमों में से गठित एक टीम की समन्वयक थीं।बता दें कि बीत मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार कसौली में अवैध कब्जे हटाने पहुंचीं सहायक परियोजना अधिकारी शैल बाला को होटल व्यवसाई ने गोली मारी दी थी जिस कारण उनकी मौत हो गई थी।
सरकार ने कसौली की सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैल बाला की गोली मार कर हत्या की घटना की जांच मण्डल आयुक्त, शिमला को सौंपी है। मण्डल आयुक्त को घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जॉंच करने को कहा गया है। वह इस घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जांच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर सरकार को सौंपी जाएगी। सरकार ने मृतका के परिजनों को पांच लाख रुपये राहत राशि देने व घायल व्यक्ति के इलाज का खर्च वहन करने का भी एलान किया है।

कसौली कांड: एसपी सोलन हटाये गये
कसौली गोलीकांड में लापारवाही बरतने की पहली गाज सोलन के एसपी सोलन मोहित चावला पर गिर ही गई। राज्य सरकार ने उनका तबादला शिमला में पुलिस हेडक्वार्टर में कर दिया है। उनकी जगह सोलन के एसपी शिव कुमार बनाये गये हैं। उन्हें सरकार ने एडिशनल चार्ज दिया है। शिव कुमार इस समय सोलन में एएसपी हैं। उन्हें कसौली गोलीकांड के आरोपी विजय ठाकुर को पकड़ने के लिये बनाई गई एसआईटी का चीफ बनाया गया था।
ये भी पढ़ें: हुलिया बदलकर वृंदावन में ठहरा था गोलीकांड का आरोपी, रिश्तेदार की वजह से ही पकड़ा गया
अधिक हिमाचल प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!