हरियाणा: डिप्टी सीएम की मौजूदगी में MSME विभाग ने किया एमओयू साइन, ऐसे मिलेगा लाभ
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने MSME सेक्टर के लिए तीन ई-कामर्स कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया। राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में Ebay, Power to MSME और TradeIndia.com के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर एमएसएमई के महानिदेशक विकास गुप्ता व कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किए। इस समझौते से हरियाणा के उत्पादों को वाजिब दाम और कारीगरों के हुनर को बढ़ावा मिलेगा।

आपको बता दें कि MoU साइन होने के बाद अब ये ई कॉमर्स कंपनियां उद्यमियों को ई-कॉमर्स के लाभ की जानकारी देने और उनके उत्पादों को ऑनलाइन सूचीबद्ध करने के लिए हरियाणा के सभी जिलों में प्रशिक्षण एवं कार्यशालाएं आयोजित करेंगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समझौतों के बाद हरियाणा के उत्पादों को वैश्विक बाजार मिलेगा। राज्य के पांरपरिक हथकरघा उत्पाद तैयार करने वाले कारीगरों को भी अपने हुनर की सही कीमत मिलेगी।