हरियाणा उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा, भव्य बिश्नोई का दावा- कमल खिलेगा, फिर दिवाली सेलिब्रेट करेगी जनता
Assembly By-Poll में सात विधानसभा सीटों पर विधायकों का निर्वाचन होगा। छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिसमें हरियाणा, यूपी और बिहार जैसे राज्य शामिल हैं। हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार ने जीत का दावा कर कहा है कि कुछ ही देर में प्रदेश की जनता एक बार फिर से दिवाली मनाएगी।

हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीच पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई भी ताल ठोक रहे हैं। उन्होंने नतीजों के सवाल पर कहा, यह चुनाव जीतने या हारने के बारे में नहीं, बल्कि जीत के अंतर के बारे में है।

भव्य बिश्नोई वोटर्स के सपोर्ट को लेकर आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा, "मुझे अपने आदमपुर परिवार से शुरू से ही आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि कुछ घंटों के भीतर ही लोग एक बार फिर से दिवाली मनाएंगे।"
ये भी पढ़ें- Isudan Gadhvi Gujarat में आप के CM कैंडिडेट कैसे बने ? एक साल पहले ही बने हैं AAP सदस्य