उत्तराखंड: हरिद्वार कुंभ मेला देखने आने वालों से ज्यादा किराया वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई
हरिद्वार। उत्तराखंड के कुंभ को शुरू होने में 3 दिन और बचे हैं। यहां हरिद्वार में 1 अप्रैल से कुंभ मेला शुरू होगा, जो कि 30 अप्रैल तक चलेगा। ऐसे में देशभर से श्रद्धालुओं का आगमन होगा। इस दौरान श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया वसूली न हो, परिवहन विभाग ऐसी व्यवस्था करने की तैयारियों में जुटा है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, कुंभ मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया वसूलने और क्षमता से ज्यादा सवारियां बैठाने वाले वाहन चालकों पर नजर रखी जाएगी। उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाएगा।

दस्ते घूम-घूमकर कार्रवाई करेंगे
परिवहन विभाग मनमर्जी करने वाले वाहन चालकों पर चाबुक चलाएगा। इसके लिए अलग-अलग मार्गों पर 5 चेक पोस्ट बनाए हैं। चेक पोस्ट पर चेकिंग के अलावा विभाग के 6 दस्ते कुंभ क्षेत्र में घूम-घूमकर कार्रवाई करेंगे। हरिद्वार जिले के एआरटीओ प्रवर्तन व कुंभ के सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि, एआरटीओ हरिद्वार व एआरटीओ रुड़की के अलावा कुंभ क्षेत्र में 6 स्क्वाड रहेंगे, जो लगातार चेकिंग करते हुए ओवरलोडिंग, ओवर रेटिंग में कार्रवाई करेंगे।
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर नहीं होगी कोई रोक-टोक, करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन
यहां टीमें तैनात कर दी गईं
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि, चेक पोस्टों पर चेकिंग के लिए विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि, हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर श्यामपुर, देहरादून मार्ग पर रायवाला, भगतवानुर से धनौरी मार्ग पर बेडपुर, लक्सर खानपुर मार्ग पर गोवर्धनपुर, नारसन मार्ग पर लखनौता, विकासनगर से सहारनपुर जाने वाले मार्ग पर तिमली में चेक पोस्ट बनाई गई हैं।
कुंभ मेला 2021: जानिए कब-कब होंगे महाकुंभ में प्रमुख शाही स्नान, कई जन्मों के हासिल होंगे आपको पुण्य