ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भिंड नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में आपस में भिड़ गए होते बीजेपी के वर्तमान और पूर्व विधायक

भिंड में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बीजेपी के वर्तमान विधायक संजीव सिंह और बीजेपी के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह के बीच तनाव हो गया

Google Oneindia News

भिंड, 10 अगस्त। भिंड में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बीजेपी के भिंड के वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह और भिंड के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह आपस में भिड़ने के लिए तैयार हो गए। दोनों ही कद्दावर नेता अपने समर्थकों के साथ आमने सामने आ गए। गनीमत यह रही कि मौके पर भिंड एसपी समेत काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। इस वजह से दोनों ही जनप्रतिनिधियों को रोक दिया गया।

भिंड में आज हुआ नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव

भिंड में आज हुआ नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव

भिंड में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव हुआ। इस चुनाव के दौरान भिंड नगर पालिका पर बीजेपी के वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह पहुंच गए। इसकी जानकारी जैसे ही बीजेपी से भिंड के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को लगी तो वे भी नगरपालिका पर पहुंच गए। यहां दोनों ही नेता आमने-सामने आ गए।

एक दूसरे को भगाने के लिए एसपी से कहते रहे दोनों नेता

एक दूसरे को भगाने के लिए एसपी से कहते रहे दोनों नेता

नरेंद्र सिंह कुशवाह और संजीव सिंह एक दूसरे के आमने-सामने आकर खड़े हो गए। सड़क पर यह दोनों बीजेपी के कद्दावर नेता नजर आए। इनके पीछे इनके समर्थकों की लंबी फौज खड़ी हुई थी। दोनों ही एक दूसरे को वहां से भगाने के लिए आमादा थे। दोनों ही नेता भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह पर दबाव बनाते रहे। नरेंद्र सिंह जहां संजीव सिंह को वहां से भगाने के लिए चिल्लाते नजर आए, वहीं संजीव सिंह भी नरेंद्र सिंह को मौके से हटाने की बात कहते रहे।

लड़ने के लिए आमादा हो गए दोनों

लड़ने के लिए आमादा हो गए दोनों

दोनों नेता जब आमने-सामने आ गए तो स्थिति गंभीर और तनावपूर्ण हो गई। दोनों ही नेता लड़ने के लिए आमादा हो गए। नरेंद्र सिंह कुशवाह ने तो लट्ठ तक चलाने की बात कह डाली। फिर क्या था तुरंत भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह कुशवाह हरकत में आए और उन्होंने स्थिति को संभाला।

कभी संजीव सिंह को तो कभी नरेंद्र सिंह को धकेलते नजर आए एसपी

कभी संजीव सिंह को तो कभी नरेंद्र सिंह को धकेलते नजर आए एसपी

भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह कभी संजीव सिंह को पीछे धकेलते नजर आए तो कभी नरेंद्र सिंह को पीछे धकेलते नजर आए। एसपी किसी भी हालत में दोनों नेताओं को एक-दूसरे के नजदीक जाने से रोकते हुए नजर आए। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी यही मशक्कत करते हुए नजर आए।

बड़ी मुश्किल से मामला हुआ शांत

बड़ी मुश्किल से मामला हुआ शांत

दोनों नेताओं के साथ-साथ दोनों के समर्थक भी आपस में बहस बाजी करते हुए नजर आए। स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने सख्ती बरती और दोनों ही नेताओं के समर्थकों को भी पीछे किया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने मशक्कत करते हुए मामले को शांत कराया। फिर भी मौके पर काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही और राहगीर भी परेशान हुए।

English summary
tension between former and current bjp MLAs during the election of municipality president in bhind
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X