ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने सीएम को लिखा पत्र

अपनी सुरक्षा मे हो रही चूक को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र, पिछले घटनाक्रमों का किया उल्लेख।

Google Oneindia News

ग्वालियर, 30 मई। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को अब अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपनी सुरक्षा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने खुद पर कभी भी हमला होने की आशंका भी जताई है।

dr.govind singh
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का आरोप है कि वे जब भिंड जिले के दौरे पर थे तो उन्हें जो वाहन दिया गया था वह बहुत खटारा वाहन था और उन्हें जो सुरक्षाकर्मी दिया गया था उसके पास हथियार तक नहीं था, बिना हथियार के आखिर सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा कैसे कर सकता था।
letter
प्रोटोकॉल के तहत मांगी सुरक्षा
नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर यह बात कही है कि उन्हें जो गाड़ी दी गई थी वह खटारा थी और निहत्था सिपाही था कम से कम उन्हें उनके प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा दी जाए।
दतिया में भी हो चुकी है सुरक्षा में चूक
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि 10 मई 2022 को वह दतिया जिले में कार्यक्रम के उपरांत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। दतिया प्रशासन द्वारा उन्हें प्रोटोकॉल के तहत उपलब्ध कराया कराए गए पायलट वाहन में सिर्फ एक सिपाही मौजूद था और उस सिपाही के हाथ में भी कोई हथियार नहीं था। इतना ही नहीं पायलट वाहन 10 किलोमीटर तक का सफर पूरा होने पर वापस चला गया, इस कारण आगे के रास्ते में उन्हें जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ा और बड़ी मुश्किल से वे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तक पहुंचकर अपनी ट्रेन पकड़ पाए।
2013 में हुए विधायक हत्याकांड का भी दिया हवाला
नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने अपने पत्र में 2008 में गोहद में हुए विधायक माखनलाल जाटव के हत्याकांड का भी हवाला दिया। उन्होंने बताया कि 2008 में गोहद विधानसभा क्षेत्र में विधायक माखनलाल जाटव की लोकसभा चुनाव के दौरान हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी पत्र में उल्लेख किया है कि 2013 के विधानसभा चुनाव के समय उनके लहार स्थित निवास पर भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गोलीबारी की गई थी।
बीजेपी के पूर्व विधायक का भी किया जिक्र
नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने अपने पत्र में बीजेपी के पूर्व विधायक रसाल सिंह का भी जिक्र किया है। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रसाल सिंह के पुत्र एवं रिश्तेदारों ने ग्राम रूरई में उनके भतीजे अनिरुद्ध सिंह पर गोलीबारी की थी। इस गोलीबारी में कई लोग घायल भी हो गए थे और इसकी रिपोर्ट आलमपुर थाने में भी पंजीबद्ध कराई गई थी।
वर्तमान स्थिति नहीं है शांति पूर्ण
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने अपने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण नहीं है, वह 10 मई को गोहद क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर में एक भागवत कथा में शामिल होने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में माखनलाल जाटव के हत्यारे भी मौजूद थे जो कि उनके साथ व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं।
Comments
English summary
leader of opposition dr.govind singh wrote a letter to cm shivraj singh regarding his security
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X