ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरज के निकलने से पहले ही क्षेत्र में निकल गए मंत्री, अंधेरे में लोगों के घरके दरवाजे खटखटाए

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सुबह 4 बजे पहुंच गए जनता का हाल जानने, घरों के दरवाजे खटखटाकर लोगों से पूछी उनकी समस्याएं।

Google Oneindia News

ग्वालियर, 21 मई। अगर आप सुबह सवेरे आंखें खोलें और आपके सामने मंत्री महोदय खड़े हो तो आप कुछ देर के लिए हैरान रह जाएंगे। ऐसा ही कुछ वाक्या शनिवार को ग्वालियर में देखने को मिला, जब लोग अपनी नींद से जागे भी नहीं थे और ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर लोगों का हाल जानने के लिए उनके घर के दरवाजे पर पहुंच गए।

paradyuman singh tomar
मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जनता में अलग ही छवि बना चुके हैं। वे अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। शनिवार को भी ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कुछ ऐसा ही कर दिया। शनिवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर की सड़कों पर तड़के सुबह 4 बजे ही निकल आए और लोगों के घरों के दरवाजे खटखटा कर उनसे उनकी समस्याएं पूछने लगे।
paradyuman singh tomar
गली-गली घूमते नजर आए ऊर्जा मंत्री
शनिवार की सुबह तकरीबन 4 बजे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में पहुंचे। यहां ऊर्जा मंत्री ने बहोड़ापुर इलाके की विभिन्न गलियों में घूम घूम कर वहां की समस्याएं जानी। खास बात यह रही कि तड़के सुबह ही ऊर्जा मंत्री भोपाल से ग्वालियर पहुंचे थे। वे घर जाने की बजाय सीधा अपनी ग्वालियर विधानसभा में पहुंच गए थे।
minister
आंख खुली तो मंत्री को सामने देखकर हैरान रह गए लोग
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को सुबह सवेरे जब सड़कों पर लोग नहीं मिले तो उन्होंने घरों के दरवाजे खटखटा कर लोगों से उनकी समस्याएं पूछना शुरू कर दिया। लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि सुबह सवेरे उनके दरवाजे पर गेट खटखटाने वाला कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री हैं। घर का दरवाजा खोलते ही ऊर्जा मंत्री को देखकर एक पल के लिए तो लोग हैरान रह गए। इसके बाद जब ऊर्जा मंत्री ने उनसे उनकी समस्याएं पूछी तो उन्होंने एक-एक करके अपनी समस्याएं बताना भी शुरू कर दिया।
लोगों की समस्याएं सुनकर मंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने लोगों के घर के दरवाजे खटखटा कर उनसे पेयजल समस्या और सीवर समस्या के बारे में जानकारी ली। कुछ लोगों ने सीवर और पेयजल व्यवस्था से खुद को संतुष्ट बताया तो कुछ लोगों ने पेयजल और सीवर समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री से शिकायत भी की। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई और समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित भी किया।

अपने विभाग की समस्याएं सुलझाने की बजाय सीवर और पेयजल समस्या में उलझे नजर आए ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में घूम कर सीवर और पेयजल समस्या की जानकारी ले रहे हैं लेकिन खास बात यह है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के अपने ही ऊर्जा विभाग में काफी समस्याएं अभी व्याप्त हैं, जिन पर ऊर्जा मंत्री का कोई ध्यान नहीं है। ग्वालियर समेत मध्य प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती और अनाप-शनाप बिजली के बिलों से जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। इस को लेकर कांग्रेस द्वारा बीते रोज प्रदर्शन भी किए गए थे। खुद मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कमल पटेल ने भी ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को आगाह किया था कि किसानों को लाइट नहीं मिल रही है वह हमें निपटा देंगे। बावजूद इसके ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने विभाग की समस्याओं को सुलझाने की बजाय सीवर और पानी की समस्या में उलझे हुए हैं।

Comments
English summary
in the early morning the energy minister reached the gates of people's houses to knock
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X