गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: कांग्रेस MLA अनंत पटेल पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी दुकान, जमकर की तोड़फोड़

Google Oneindia News

Gujarat Congress MLA Tribal leader Anant Patel: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है। आम आदर्मी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक सभी नेता बीजेपी को टक्कर देने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार (08 अक्टूबर) कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसके बाद तुरंत माहौल उग्र हो गया और लोगों की भीड़ ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

Congress MLA & tribal leader Anant Patel

जानकारी के मुताबिक नवसारी जिले के खेरगाम में कुछ अज्ञात लोगों ने कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल पर हमला किया। हमला किए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां विरोध प्रदर्शन करते हुए एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की।

कांग्रेस विधायक अनंत पटेल ने न्यूज एजेंसी एएआई को बताया कि मैं यहां पर मीटिंग के लिए आ रहा था। तभी जिला पंचायत के प्रमुख और उनके गुंडो द्वारा मेरी गाड़ी को तोड़ा गया और बाहर निकालकर मुझे पीटा गया। उन्होंने बोला कि आदिवासी नेता बनते हो,आदिवासी को हम छोड़ेंगे नहीं।

केजरीवाल ने गुजरात में लगाए जय श्री राम के नारे, बोले- मुझे भगवान ने कंस के वंशजों के खात्मे के लिए भेजाकेजरीवाल ने गुजरात में लगाए जय श्री राम के नारे, बोले- मुझे भगवान ने कंस के वंशजों के खात्मे के लिए भेजा

वहीं अपने ऊपर हुए हमले के विरोध में विधायक अनंत पटेल ने धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा हम धरने पर बैठे हैं। जब तक जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडे पकड़े नहीं जाते, हम यहां विरोध प्रदर्शन करेंगे। 14 जिलों के राजमार्ग तब तक आदिवासियों द्वारा अवरुद्ध किए जाएंगे। भाजपा सरकार के शासन में जो भी आवाज उठाता है। उसे पीटा जाता है और जेल भेजा जाता है। उन्होंने अपने ऊपर हुए हमले का सीधा आरोप बीजेपी पर लगाया है।

Comments
English summary
Violent protests after attack on Congress MLA tribal leader Anant Patel in Navsari Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X