गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंडियन कोस्टगार्ड्स ने ATS के साथ मिलकर समुद्र में रोकी बोट, 30 किलो हेरोइन मिली, 7 ईरानी पकड़े गए

Google Oneindia News

पोरबंदर। आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने भारतीय तटरक्षक बल (कोस्टगार्ड्स) की संयुक्त कार्रवाई में समुद्र के अंदर एक विदेशी बोट से 30 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया गया। हेरोइन के साथ उस बोट को भी कब्जा लिया गया और उस पर सवार लोगों को हिरासत में ले लिया गया। गुजरात एटीएस के एक अधिकारी ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, समुद्र में जो बोट भारतीय सीमा के अंदर आ पहुंची थी..उस पर ईरान के लोग सवार थे।

ATS

एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक बी.पी. रोजियो के मुताबिक, ये सूचना हमें मिली थी कि कुछ विदेशी लोग बोट के जरिए ड्रग लेकर भारतीय समुद्री सीमा में घुसे हैं। तब हमने भारतीय तटरक्षक दल के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास भारतीय इलाके में ही वो बोट दिखी। हमने उसे घेर कर उसकी तलाशी ली, जिस दौरान उससे ड्रग बरामद हुई। पता चला कि, बोट ईरान की है..तब उसमें सवार 7 ईरानी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया। वे अपने आपको क्रूू-मेंम्बर बता रहे थे। उनसे अब उच्चाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने भारतीय तटरक्षक बल (कोस्टगार्ड्स) की संयुक्त कार्रवाई की गुजरात के नवनियुक्त गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने पुष्टि की। हर्ष संघवी ने ट्वीट के जरिए बताया कि, गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्टगार्ड ने संयुक्त कार्रवाई कर समंदर से 30 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। उन्होंने कहा कि, समुद्र में इस प्रकार की कार्रवाई समुद्र के जरिए होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने व क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मददगार होगी।

ATS

270,000 टन तेल ले जा रहे श्रीलंकाई क्रूड कैरियर में भीषण आग, मदद के लिए पहुंचा इंडिया कोस्ट गार्ड270,000 टन तेल ले जा रहे श्रीलंकाई क्रूड कैरियर में भीषण आग, मदद के लिए पहुंचा इंडिया कोस्ट गार्ड

इससे पहले मार्च 2019 में भी इंडियन कोस्‍ट गार्ड और गुजरात एटीएस की ओर से समुद्र के बीच में चलाए गए ऑपरेशन के तहत 9 इंटरनेशनल ड्रग्‍स स्‍मगलर्स को पकड़ा गया था। वहां से कुछ दूर पाकिस्‍तान की ड्रग्‍स से भरी नाव को भी नष्‍ट किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि, वे स्‍मगलर्स करीब 100 किलो ड्रग्‍स लेकर पाकिस्‍तान के ग्‍वादर पोर्ट से आ रहे थे। एटीएस और कोस्‍टगार्ड्स को पास आते देखकर ड्रग्स माफियाओं ने ड्रग्स से लदी बोट में ब्लास्ट कर दिया था। उसके बाद स्‍मगलर्स भागने की फिराक में थे, लेकिन 9 जनों को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस बोट पर लदी ड्रग्‍स की कीमत करीब 500 करोड़ रुपए की आंकी गई।

Comments
English summary
The joint team of the ATS and the Coast Guard apprehended 7 Iranis with 30 kg of heroin off Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X