गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर गुजरात में जामनगर की 280 एकड़ भूमि पर स्थापित कराएगी रिलायंस

Google Oneindia News

जामनगर। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) गुजरात के जामनगर जिले में दुनिया का सबसे बड़ा चिड़ियाघर स्थापित कराएगी। यह चिड़ियाघर 280 एकड़ भूमि पर होगा। इस बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से बताया गया कि, चिड़ियाघर का नाम ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम होगा। जिसमें दुनिया भर के पक्षियों, सरीसृपों व जंतुओं की लगभग 100 विभिन्न प्रजातियां होंगी। जिनमें स्लॉथ बियर, कोमोडो ड्रेगन, भारतीय भेड़िये, रोज़ी पेलिकन, बिल्लियाँ, हिरण, दुबली लोरी आदि शामिल होंगे। इसके अलावा चिड़ियाघर में चीता, जिराफ, हाथी, अफ्रीकी शेर, शुतुरमुर्ग और मेकराट का जमावड़ा भी होगा।

Reliance to set up worlds largest zoo in Jamnagar, Gujarat

दुनिया का यह सबसे बड़ा चिड़ियाघर जामनगर जिले में मोटो खावड़ी क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। जो कि, 280 एकड़ भूमि पर रिफाइनरी के पास स्थापित किया जाएगा। यह चिड़ियाघर मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। उनका सपना है कि, इस परियोजना में गुजरात वन विभाग के सहयोग से बेहतरीन साजो-सुविधाएं भी विकसित करेंगे। ​इस चिड़ियाघर से जुड़ा ढांचा तैयार करने वाले डेवलपर्स को उम्मीद है कि दो साल में उनका प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। बता दिया जाए कि, सीजेडए ने 12 फरवरी 2019 को अपनी 33 वीं बैठक में 'ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम' द्वारा प्रस्तुत मास्टर लेआउट योजनाओं के साथ डीपीआर को मंजूरी दी।

मध्यप्रदेश 10 लाख करोड़ की GDP के लक्ष्य को हासिल करेगा, CM शिवराज बोले- हम इसके लिए संकल्पितमध्यप्रदेश 10 लाख करोड़ की GDP के लक्ष्य को हासिल करेगा, CM शिवराज बोले- हम इसके लिए संकल्पित

Reliance to set up worlds largest zoo in Jamnagar, Gujarat

लेआउट प्लान में यह सब
वेबसाइट पर साझा किए गए चिड़ियाघर के प्लान-लेआउट में 'फॉरेस्ट ऑफ इंडिया', 'फ्रॉग हाउस', 'इंसेक्ट लाइफ', 'एक्सोटिक आइलैंड', 'वाइल्ड ट्रेल ऑफ गुजरात' और 'एक्वेटिक किंगडम' भी दर्शाए गए हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) एम.के. दास का कहना है कि, जामनगर में बनने वाला चिड़ियाघर गुजरात के पर्यटन में अहम भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा, "जैसा कि हमारे पास गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा (केवडिया में स्टैच्यू आॅफ यूनिटी) है, अब जल्द ही हमारे यहां दुनिया के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक चिड़ियाघर भी होगा। जहां एक ही स्थान पर सैकड़ों जानवरों की प्रजातियां होंगी।'

Comments
English summary
Reliance to set up world's largest zoo in Jamnagar, Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X