गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: मौत तय थी मगर हेलमेट ने बचा लिया, शख्स के सिर के उपर से निकला ट्रॉली का पहिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली, सितंबर 18: जाको राखे साइयां मार सके न कोई, ये कहावत तो हमने सुनी ही होगी। इस वीडियो को देखकर आपको भी इस बात पर विश्वास हो जाएगा। मौत के बिल्कुल पास आकर भी एक शख्स जिंदा बच गया। सोशल मीडिया पर इन दिनों गुजरात के दाहोद में हुए भयानक एक्सीडेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स की जान उसके हेलमेट ने बचा ली। शख्स के सिर के उपर से ट्ऱॉली निकल गई, लेकिन हेलमेट के चलते उसे चोट नहीं पहुंची।

बाइक के गिरते ही शख्स ट्रॉली के नीचे आ गया

बाइक के गिरते ही शख्स ट्रॉली के नीचे आ गया

दाहोद शहर में मोटर साइकिल पर पत्नी और छोटे बच्चे के साथ जा रहे इस शख्स का बैलेंस अचानक पानी से भरे गड्ढे की वजह से बिगड़ा और तीनों सड़क पर गिए गए। ठीक उसी समय उनके बगल से ये ट्रैक्टर ट्रॉली गुजर रही थी। बाइक के गिरते ही शख्स ट्रॉली के नीचे आ गया। ट्रॉली का पहिया उसका सिर कुचलते हुए आगे निकल गया, लेकिन हेलमेट पहने होने की वजह से युवक को कुछ नहीं हुआ।

हेलमेट की वजह से बच गई जान

हेलमेट की वजह से बच गई जान

चूंकि इस शख्स ने हेलमेट लगा रखा था, इसलिए पहिए के बोझ से उसके सिर को कोई बड़ी चोट नहीं लगी। हालांकि झटके से हेलमेट सिर से उतर जरूर गया, पर तब तक ट्रॉली का पहिया ऊपर से गुजर चुका था। अगर हेलमेट ना होता शख्स की जान चली जाती। बाइक पर सवार दंपती के साथ बेटा भी था। बच्चा मां की गोद में था। बाइक से गिरने के बाद महिला बेटे के साथ दूसरी तरफ जा गिरी।

देखें हैरान कर देने वाली वीडियो

इससे दोनों हादसे का शिकार होने से बच गए। युवक को कुछ चोटें जरूर आई हैं, लेकिन उसकी जान बच गई। इसके बाद सड़क से महिला उठी, बच्चे को संभाला और ट्रैक्टर के ड्राइवर को कोसने लगी। वीडियो देखकर साफ समझ आ रहा है कि गलती उसकी नहीं थी। हादसा तो सड़क पर भरे पानी और गड्ढे कीवजह से हुआ था। हादसा स्मार्ट सिटी बोर्ड के सामने हुआ। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर हेलमेट पर बहस छिड़ गई है

उसी दिन ऐसे ही हादसे में इस युवक की बची थी जान

उसी दिन ऐसे ही हादसे में इस युवक की बची थी जान

इससे पहले दाहोद में उसी दिन एक और घटना हुई थी जिसमें एक लड़का बस के नीचे आने के बाद भी मरते-मरते बचा था। रफ्तार से जा रही एक यात्री बस को ओवरटेक करने के चक्कर में ये बाइक सवार गिरा और बस के नीचे आ गया। बस के पहिए से टकराते हुए युवक की बाइक गिर जाती है। जोरदार टक्कर से बाइक आगे जाकर ग‍िर जाती है तो वहीं बाइक सवार,बस के नीचे आ जाता है। बस का ड्राइवर फुर्ती दिखाते हुए ब्रेक लगा देता है, तब तक बस कुछ मीटर तक फिसलती चली जाती है। लेकिन चमत्कार के चलते युवक दोनो पहियों के बीच में रहता है। जिससे उसकी जान बच जाती है।

हर दिन केवल 30 मिनट सोता है शख्स, 12 साल की कड़ी ट्रेनिंग से पाई नींद पर विजयहर दिन केवल 30 मिनट सोता है शख्स, 12 साल की कड़ी ट्रेनिंग से पाई नींद पर विजय

युवक को खरोंच तक नहीं आई

युवक को खरोंच तक नहीं आई

बस के रुकते ही नीचे फंसा शख्स धीरे-धीरे खुद ही बाहर न‍िकलने की कोश‍िश करता है और न‍िकल भी जाता है। इस दौरान हाइवे पर ट्रैफ‍िक रुका रहता है और कुछ लोग बाइक सवार की मदद के ल‍िए आगे बढ़ते हैं। एक राहगीर ने उसकी बाइक को उठाकर खड़ा कर देता है। इसके बाद बाइक सवार वहां से चला जाता है। अगर सीसीटीवी कैमरा में ये घटना कैद ना होती तो शायद ही इस चमत्कार पर कोई विश्वास करता।

Comments
English summary
helmet saves 3 life, man came under wheels of tractor trolly in Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X