गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'गलत साबित होंगे Exit polls', सीएम कैंडिडेट ने की भविष्यवाणी- गुजरात में कितनी सीटें जीतेगी AAP

गुजरात के एग्जिट पोल आने के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने दावा किया है कि प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी और भारतीय जनता पार्टी को हार मिलेगी। एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।

Google Oneindia News
isudan gadhvi

Gujarat Exit Polls Isudan Gadhvi: गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के बाद तमाम एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जाहिर की गई है। एग्जिट पोल के अनुमान से एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी गदगद है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी में निराशा नजर आ रही है। लेकिन गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के नतीजे तय करना काफी मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें- Exit Polls 2022: गुजरात के लिए इस एग्जिट पोल ने दी केजरीवाल की AAP को सबसे ज्यादा सीटेंइसे भी पढ़ें- Exit Polls 2022: गुजरात के लिए इस एग्जिट पोल ने दी केजरीवाल की AAP को सबसे ज्यादा सीटें

103 सीटों पर जीत का दावा

103 सीटों पर जीत का दावा

दरअसल तकरीबन हर एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी को 5-10 सीट से अधिक एग्जिट पोल में मिलते नहीं नजर आ रहे हैं। इस बीच इसुदान गढ़वी ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाना मुश्किल है। भारतीय जनता पार्टी सरकार नहीं बनाएगी, हम पहले चरण में 51 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और दूसरे चरण में 52 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को नजरअंदाज कर दिया है।

73 फीसदी लोगों की पसंद इसुदान गढ़वी

73 फीसदी लोगों की पसंद इसुदान गढ़वी

एग्जिट पोल के नतीजे आने से पहले इसुदान गढ़वी ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी को गुजरात में 103 सीटों पर जीत मिलेगी। दूसरे चरण में आज हुए मतदान के बाद गढ़वी ने कहा था कि पहले चरण में हम 51 और दूसरे चरण में 52 सीटों से ज्यादा जीतेंगे। बता दें कि इसुदान गढ़वी जाम खम्भालिया विधानसभा सीट से मैदान में हैं। आप का दावा है कि गुजरात में 73 फीसदी लोगों ने इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पसंद किया है।

तीसरी पार्टी जब पहुंचती है तो ऐसा ही होता है

तीसरी पार्टी जब पहुंचती है तो ऐसा ही होता है

इसुदान गढ़वी ने कहा कि अभी तो यह एग्जिट पोल है। यह बात मानकर चलिए कि जब तीसरी पार्टी किसी राज्य में जाती है तो बड़े-बड़े पंडित आंकलन नहीं कर पाते हैं। आपने देखा होगा दिल्ली में जब पहली बार आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ी तब यह कहा जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल अपनी जमानत बचा लें तो भी बहुत है और 28 सीट सरकार बनाई थी। आप फिर पंजाब में चले जाइए, यहां कहा जा रहा था कि 40-45 या फिर 50 सीट आ सकती है। फिर भी 92 सीटें आई है। गुजरात में अभी तक जो आंकलन हो रहा है वह दो दलों के चलते हो रहा है, भाजपा और कांग्रेस।

हर बूछ के आंकड़े हैं हमारे पास

हर बूछ के आंकड़े हैं हमारे पास

कांग्रेस का आंकलन 2017 के आधार पर हो रहा है। लेकिन मैं बतौर पूर्व पत्रकार कहना चाहता हूं कि यह सब आंकलन 8 तारीख को फेल हो जाएंगे। गुजरात में आप पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। किसानों ने एकजुट होकर वोट किया है। हमने भी हर रोज हजारों सैंपल लिए हैं, कभी हम 2 फीसदी आगे बढ़ते थे और कभी भाजपा। जबकि 10 फीसदी वोटर साइलेंट हैं। भाजपा के वोटर साइलेंट नहीं होते हैं। ऐसे में आप देख लेना 8 दिसंबर को आम आदमी पार्टी पहले चरण में 50 से अधिक सीट जीत रही है। हमने हर बूथ से आंकड़े मंगवाए हैं।

कौन हैं इसुदान गढ़वी

कौन हैं इसुदान गढ़वी

इसुदान गढ़वी की बात करें तो वह सौराष्ट्र में देवभूमि के द्वारका जिले के रहने वाले हैं। वह जाम खंभालिया ब्लॉक के पिपलिया गांव के निवासी हैं और उनका किसान परिवार से ताल्लुक है। इसुदान गढ़वी के तीन भाई और बहन हैं, वह सभी तीनों में सबसे छोटे हैं। इसुदान राजनीति में आने से पहले पत्रकारिता में थे और स्थानीय टीवी मीडिया में काफी लोकप्रिय चेहरा थे। बहरहाल देखने वाली बात है कि क्या मीडिया के बार राजनीति में इसुदान लंबी पारी खेल पाते हैं।

Comments
English summary
Gujarat Exit Polls: Isudan Gadhvi says we will win BJP wont form government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X