गुजरात में शुरू हुआ देश का पहला रोजगार कॉल सेंटर, राज्य के युवाओं को मिलेंगी ये महत्वपूर्ण जानकारियां
गांधीनगर। Rozgar setu call center मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर मंगलवार को एक रोजगार परक ऑनलाइन कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। ये देश में पहली बार हुआ है, जब किसी राज्य में एक फोन पर सभी सरकारी भर्तियों की जानकारी मिल जाएगी। 'रोजगार सेतु' नाम से शुरू किए गए इस कॉल सेंटर का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से किया गया। इस कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए एक कॉल सेंटर नंबर जारी किया।

कॉल सेंटर से मिलेगी ये जानकारियां
गुजरात सरकार की इस नई पहल के अंतर्गत राज्य का कोई भी युवा इस कॉल सेंटर के नंबर 6357390390 पर कॉल करके किसी भी जिले की अध्ययन संबंधी, रोजगार परक या सरकार की युवा उन्मुख सहित सभी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकेगा।
रोजगार कार्यालय से सीधा संवाद कर सकेंगे युवा- दिलीप ठाकोर
इस कॉल सेंटर के उद्घाटन मौके पर राज्य श्रम एवं रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर ने कहा कि इस कॉल सेंटर की विशेषता है कि इसके जरिए युवा जिला रोजगार कार्यालय के साथ सीधे संवाद कर सकता है। कॉल खत्म होने के बाद युवा को एसएमएस के जरिए रोजगार कार्यालय की जानकारी भी भेजी जाएगी।