गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिता ने बेटी को 20 किमी दूर गलत बोर्ड परीक्षा केंद्र पर कर दिया ड्राॅप, ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने की ऐसे मदद

बोर्ड परीक्षा के पहले छात्रा को उसके पापा गलत परीक्षा सेंटर पर ड्रॉप कर आए। इस छात्रा की वहां तैनात पुलिस अधिकारी ने ऐसी मदद की जिसकी लो जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Google Oneindia News
guhrat

इन दिनों बोर्ड परीक्षा चल रही है और बच्‍चों के साथ उनके अभिभावक भी जबदरस्‍त स्‍ट्रेस में हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी से लेकर उन्‍हें परीक्षा केंद्र तक समय से पहुंचाने तक का ध्‍यान अभिभावक रख रहे हैं। इसकी वजह है कि बोर्ड परीक्षा दें रहा बच्‍चा और सारी टेंशन छोड़कर बस अपनी पढ़ाई और परीक्षा पर पूरा ध्‍यान दे सकें। वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसमें बोर्ड एग्‍जाम दे रही एक छात्रा को उसके पिता गलत परीक्षा केंद्र पर ड्रॉप करके चले गए, जिसके बाद वो लड़की घबरा गई लेकिन उस सेंटर पर तैनात एक पुलिस अधिकारी उसके लिए देवदूत बनकर मदद करने के लिए पहुंच गया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुजरात के इस पुलिस अधिकारी की जमकर तारीफ हो रही है।

हनरतंजचवसपबम

गलत परीक्षा केंद्र पर पापा ने कर दिया ड्राप, बेटी का हुआ ये हाल

ये मामला गुजरात की एक छात्रा का है जो गुजरात बोर्ड परीक्षा दे रही है। उसके पिता हडबड़बाजी में गलती से गलत परीक्षा केंद्र पर छोड़ दिया था। जब लड़की स्‍कूल में लगे बोर्ड पर अपना रोल नंबर और सीट नंबर तलाशने लगी तो उसे पता चला वो गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई है। जिसके बाद उसके हाथ पैर फूलने लगा और वो घबरा गई।

छात्रा की घबराहट भाप गया पुलिस अधिकारी

जब उसने अपने सही परीक्षा केंद्र का पता किया तो उसे पता चला कि वो तो उस सेंटर से 20 किलोमीटर दूर है। ये सोचकर वो और घबरा गई क्‍योंकि परीक्षा शुरू होने में ज्‍यादा समय शेष नहीं बचा था। उसकी घबराहट उस परीक्षा सेंटर पर तैनात एक पुलिस अधिकारी भाप गया और उससे उसकी घबराहट की वजह पूछी

हॉल टिकट देखकर पता चला कि सेंटर 20 किमी दूर था

छात्रा ने पुलिस अधिकारी को बताया कि उसके पापा गलत परीक्षा सेंटर पर ड्रॉप करके चले गए है, वह गलत सेंटर पर है। पुलिस वाले ने जब हॉल टिकट चेक किया तो वो सेंटर वहां से 20 किलोमीटर दूर था। जिसके बाद लड़की को पुलिस अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से उसे सही परीक्षा केंद्र छोड़ने का फैसला किया।

पुलिस जीप से सायरन बजाते हुए सहीं पहुंचाया परीक्षा केंद्र

उस छात्रा को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाने के लिए अपनी पुलिस जीप से सायरन बजाते हुए जानें का फैसला किया। उस दयालू पुलिस अधिकारी ने छात्रा को पुलिस सायरन बजाते हुए समय पर 20 किमी दूर के उसके परीक्षा केंद्र पर पहुंचा दिया।

परीक्षा सेंटर पर पहुंचकर छात्रा ने नम आंखों से कहा थैंक्‍यू

छात्रा अपने सही परीक्षा केंद्र जैसे ही पहुंची उसकी आंख खुशी से भर आई उसने पुलिस अधिकारी को थैंक्‍यू कहा क्‍योंकि उनकी मदद की वजह से उसकी पढ़ाई का पूरा एक साल बच जाएगा। इसके बाद फटाफट अपनी परीक्षा देने के लिए अपने सेंटर में अपनी कक्षा की ओर भागी।

आदर्श हेगड़े यूजर ने शेयर की है ये पोस्‍ट

आदर्श हेगड़े यूजर ने पुलिस अधिकारी और छात्रा की फोटो शेयर की है और कैप्‍शन में लिखा है, ''यह लड़की अपनी बोर्ड परीक्षा देने वाली थी। लेकिन आनन-फानन में उसके पिता ने उसे दूसरे स्कूल के परीक्षा केंद्र पर छोड़ दिया... ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने उसे तनाव में देखा। छात्रा से पूछताछ की और उसने कहा कि वह गलत जगह पर है। जब अधिकारी ने हॉल टिकट में अंकित उसके केंद्र का पता देखा तो वह 20 किमी दूर था। इसलिए उसने सायरन बजाते हुए उसे अपनी पुलिस जीप में छोड़ने का फैसला किया। उसकी मदद करने के लिए पुलिस अधिकारी को धन्यवाद। हमारे समाज में कई अच्छे पुलिस अधिकारी हैं।

वायरल पोस्‍ट देख कर पुलिस की यूजर्स कर रहे तारीफ

ये ट्वीट वायरल हो रहा है, लगभग 14,000 लाइक्‍स और कमेंट्स लोग करते हुए पुलिस अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पुलिस अधिकारी की ओर से करुणा और कर्तव्यपरायणता की भावना का क्या अद्भुत उदाहरण है। वहीं दूसरे ने लिखा कमाल की स्‍टोरी, पुलिस हर जगह है, लेकिन... ये कहांनियां देखना भी अच्छा लगता है। वहीं तीसरे यूजन ने लिखा सोशल मीडिया यही करने के लिए था, नेक लोगों का जश्न मनाएं। प्यारी कहानी। वहीं एक ने लिखा ऐसी घटनाएं पुलिस और मानवता में हमारे विश्वास को पुर्नजीवित करती हैं।

Comments
English summary
father dropped the daughter at the wrong board exam center 20 km away, the police on duty helped in this way
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X