क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहले चरण में भाजपा के लिए बड़ी मुश्किल हैं पाटीदार, समझिए पूरा गणित

By Mohit
Google Oneindia News

नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण के मतदान में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले फेस में जिन 89 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है उनमें पाटीदार वोटर्स का दबदबा है। ये वो सीट हैं जिन पर हार्दिक पटेल भाजपा का खेल बिगाड़ सकते हैं। इन इलाकों में पाटीदार, दलित और ओबीसी वोटर्स को भाजपा के खिलाफ बताया जा रहा है।

Gujarat polls: All eyes on Patidar swing, OBCs will play kingmaker

जानकारों का कहना है कि पाटीदारों का आंदोलन काफी मजबूत रहा था और ये भाजपा को चुनौती पेश कर सकते हैं। अगर पाटीदारों ने भाजपा के खिलाफ अपना विरोध जता दिया तो भाजपा का फिर से गुजरात की गद्दी पर बैठना मुश्किल हो जाएगा।

हालांकि ये तय नहीं हैं कि चुनाव में पाटीदार एकजुट होंगे या नहीं। भाजपा का मानना है कि ज्यादातर पाटीदार भाजपा के साथ हैं और वो भाजपा को ही वोट देंगे। हार्दिक पटेल के लिए भी भाजपा को हराना इतना आसान नहीं लग रहा है। हार्दिक के लिए पाटीदारों को एकजुट रखना बड़ी चुनौती है।

अल्पेश ठाकुर का कांग्रेस के लिए समर्थन करना भाजपा को झटका दे सकता है। वहीं कांग्रेस के लिए ये एक खबर हैं। इस बारे में भाजपा का कहना है कि अल्पेश गुजरात चुनाव में कोई बड़ा मुद्दा नहीं हैं और भाजपा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाने वाले।

बता दें कि भाजपा गुजरात में लगातार 22 सालों से सत्तारूढ़ है। वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि वह दो दशक बाद एक बार फिर वापसी करेगी। गुजरात नवसर्जन यात्रा के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चार बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं।

उनके निशाने पर पीएम मोदी के 'गुजरात मॉडल' के अलावा नोटबंदी, जीएसटी जैसा फैसला था। साथ ही उन्होंने रोजगार, महंगाई और किसान को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमला बोला।राहुल ने जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आड़े हाथों लिया था।

यह भी पढ़ें-

English summary
Gujarat polls: All eyes on Patidar swing, OBCs will play kingmaker
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X