क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gujarat Election 2017: मंच पर राहुल गांधी ने छोटी बच्ची के टिफिन से खाई, रोटी, प्याज और मिर्च

राहुल गांधी ने एक बच्ची के हाथों से रोटी, प्याज और मिर्च खाई। इस नजारे को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता तालियां बजाने लगे। राहुल गांधी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अल्पेश ठाकोर की नवसर्जन गुजरात जनादेश रैली में शामिल होने पहुंचे थे।

By Mohit
Google Oneindia News

गांधीनगरः कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को गुजरात दौरे पहुंचे थे। राजधानी गांधीनगर में सोमवार को गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन कर ली। इस दौरान मंच पर एक वाक्या हुआ, जिसे देखकर सभी तालियां बजाने लग गए। राहुल गांधी जब मंच पर चढ़े तो दो छोटी बच्ची खड़ी थी, इसके हाथ में टिफिन था।

Gujarat Election 2017

राहुल गांधी ने एक बच्ची के हाथों से रोटी, प्याज और मिर्च खाई। इस नजारे को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ता तालियां बजाने लगे। राहुल गांधी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अल्पेश ठाकोर की नवसर्जन गुजरात जनादेश रैली में शामिल होने पहुंचे थे।

रैली में मौजूद दलित नेता अल्पेश ठाकोर ने भाजपा पर निशाना साधता हुए कहा कि मुझे तख्तो-ताज की नहीं चाहिए, मैंने कांग्रेस से सिर्फ अपने लोगों के लिए सम्मान मांगा है। उन्होंने कहा कि अल्पेश ठाकोर मरते मर जाएगा, लेकिन कभी विश्वासघात नहीं करेगा।

रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल के निशाने पर अमित शाह के बेटे जय शाह भी रहे। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर युवाओं को रोजगार पैदा न कर पाने का भी आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने कहा- " जब यहां छोटे कारोबारी कर्जा माफी की बात करते हैं, तो कहा जाता है कि यहां सिर्फ करोड़पतियों का कर्जा माफ किया जा सकता है। आपने नैनो के लिए टाटा को पैसा दिया। किसानों की बिजली और पानी दिया। मोदी जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आपने टाटा को 35 हजार करोड़ करोड़ रुपए दिया। कितनी नैनो बनीं।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने कहा- ना खाउंगा और ना खाने दूंगा। अब देखिए, यहां हमारे मित्र हैं। दुकानें होंगी। पूरे हिंदुस्तान में मेक इन इंडिया और स्टाटअर्प इंडिया फेल हो गया। कितनी कंपनी बंद हो गई। जय शाह की कंपनी की 50 हजार से शुरू हुई। 16 हजार गुना ज्यादा कमा लिया। मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। जय - शाह ज्यादा का गया। पूरी दुनिया और गुजरात की जनता जानना चाहती है। एक लाइन उनके बारे में भी बोल दीजिए।

यह भी पढ़ें- क्यों लोकसभा चुनाव से भी महत्वपूर्ण हो गया है इस बार का गुजरात विधानसभा का चुनाव

Comments
English summary
Gujarat Election 2017 - Rahul Gandhi ate the bread, onions and chillies with the help of a baby girl. Seeing this view, Congress workers started playing applause. Rahul Gandhi reached the Gandhinagar capital of Gujarat to join Ameasan Gujarat mandate rally of Thapeya Thakor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X