Railway Update: अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने शुरु की यह सुविधा,देखें पूरी अपडेट
Railway News Gorakhpur: अग्निवीर भर्ती परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर- वाराणसी के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 05109-05110 वाराणसी सिटी-सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक तथा 05111 वाराणसी सिटी-सहजनवा विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक एवं 05112 सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 16 से 21 नवम्बर तक चलायी जायेगी।

फलस्वरूप 05109 वाराणसी सिटी-सहजनवा विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से 05.15 बजे प्रस्थान कर 12.00 सहजनवा पहुँचेगी जबकी 05110 सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक सहजनवा से 13.00 बजे प्रस्थान कर 20.00 बजे वाराण्सी सिटी पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोच लगाये जायेंगें।
05111 वाराणसी सिटी-सहजनवा विशेष गाड़ी 15 से 20 नवम्बर तक वाराणसी सिटी से 19.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 03.00 बजे सहजनवा पहुँचेगी। जबकी 05112 सहजनवा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी 16 से 21 नवम्बर तक सहजनवा से 04.00 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच लगाये जायेंगें।
ये विशेष गाड़िया अपने यात्रा मार्ग में सारनाथ, औंड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, बेलथरा रोड, लाररोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार, चौरी-चौरा एवं गोरखपुर स्टेशनों पर रूकेंगी।
Railway News: इस लाइन पर रहेगा 27 घंटे का मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
अग्निवीर भर्ती की रैली छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में 16 नवंबर से शुरू हो रही है। इस रैली में वाराणसी, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही के युवाओं ने आवेदन किया है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने यह निर्णय लिया है।