गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कर्ज में डूबे व्यापारी के घर में दिल दहलाने वाली घटना, 5 की दर्दनाक मौत

Google Oneindia News

Gorakhpur news, गोरखपुर। गोरखपुर में रविवार की सुबह एक परिवार के लिए स्‍याह बनकर आई। बुराडी कांड की तरह ही एक ही परिवार के पांच लोगों ने कर्ज में डूबे होने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्‍महत्‍या कर ली। सुबह जब अन्‍य सदस्‍यों को इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। बता दें, पहले परिवार के मुखिया का शव सूर्यकुंड रेलवे ट्रैक पर मिला, उसके बाद परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को सामूहिक आत्‍महत्‍या की जानकारी हुई।

four people of one family found dead in gorakhpur

कर्ज में डूब गया था परिवार

परिवार के मुखिया रमेश गुप्‍ता दाल के थोक व्‍यापारी थे। वे राजघाट के हसनगंज में 45 वर्षीय पत्‍नी सरिता, 20 साल की बेटी रचना, 15 साल की बेटी पायल और 10 साल के बेटे आयुश के साथ मकान के तीसरे तल पर रहते रहे थे। बड़ा बेटा सोनू सजहनवां में रहकर कारोबार करता है। उन्‍होंने गीडा में दाल की फैक्‍ट्री डाली थी। इसी कारण वे कर्ज में डूबते चले गए। वहीं से सूदखोरों और कर्ज देने वालों ने तकादा करना शुरू कर दिया। मृतक की भाभी विजयलक्ष्‍मी ने बताया कि शनिवार को भी कुछ लोग कर्ज चुकाने के लिए दबाव बनाने आए थे। घर पर काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद देर रात परिवार के लोग सोने चले गए। कैसे ये घटना हुई इसकी जानकारी नहीं हो पाई।

four people of one family found dead in gorakhpur

घर के दरवाजे पर मिली छोटी बेटी

रमेश गुप्ता की छोटी बेटी को पड़ोसियों ने गंभीर हालात में दरवाजे पर पाया और जब घर के अंदर गए तो वहां रमेश की पत्नी और दो बच्चे बिस्तर में मौत के आगोश में पाए गए। इन सभी ने रात के खाने में जहर मिलाकर खाया था। इसी बीच इस परिवार के मुखिया का शव भी सूरजकुंड इलाके में रेलवे ट्रैक के पास पाया गया।

four people of one family found dead in gorakhpur

सिर पर थी 15 लाख से ऊपर की देनदारी

गोरखपुर के साहबगंज मंडी के निवासी व्यापारी रमेश गुप्ता की महेवा ग़ल्ला मण्डी में दलहन की दुकान है। रमेश ने गीडा इलाके में नमकीन की फैक्ट्री डाली थी और गुड़ का व्यापार भी करते थे, लेकिन फैक्ट्री के नहीं चलने की वजह से रमेश धीरे-धीरे लाखों के कर्ज में डूब गए। इस कर्ज को भरने के लिए रमेश ने सूदखोरों का सहारा लिया और दूसरी व्यापार में पैसा लगाया। लेकिन वहां पर भी घाटा होने की वजह से इन के ऊपर 15 लाख से ऊपर की देनदारी हो गई।

four people of one family found dead in gorakhpur

जांच के बाद पता चल पाएगी मौत की वजह

एसएसपी डॉ. सुनील गुप्‍ता का कहना है कि कमरे में मिली लाश को देखकर ये लगता है कि पूरे परिवार ने एक साथ सुसाइड किया है, क्‍योंकि सभी शव सोते हुए हालत में पाए गए हैं। परिवार के मुखिया रमेश गुप्‍ता का शव भी रेलवे ट्रैक के किनारे बरामद हुआ है। इस मामले में शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि आखिर आत्‍महत्‍या के लिए किस जहर का इस्‍तेमाल किया गया है। उन्‍होंने कहा कि आत्‍महत्‍या का कारण क्‍या है इसकी भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मेरठ में भीड़ ने PAC जवान को घसीट-घसीटकर पीटा, वीडियो वायरलये भी पढ़ें: मेरठ में भीड़ ने PAC जवान को घसीट-घसीटकर पीटा, वीडियो वायरल

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
four people of one family found dead in gorakhpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X