गाजीपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोबरा ने बालिका को दो बार डंसा, चूहा समझकर किए अनदेखा लेकिन मौत के बाद सपेरा बुलाने पर खुला राज

गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र तुलसीपुर गांव से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, यहां रात्रि में अपने कमरे में सो रही 12 वर्षीय बालिका को कोबरा सांप ने दो बार डंस लिया जिससे बालिका की मौत हो गई

Google Oneindia News

गाजीपुर, 22 सितंबर : गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र में रात्रि में सांप ने एक बालिका को डंस लिया। सांप के डंसने के बाद बालिका ने अपने परिजनों से बताया लेकिन परिजनों ने उसे नीम की पत्ती खिलाया और फिर चूहे द्वारा काटे जाने की आशंका वश लोगों ने उसे सोने के लिए भेज दिया। रात में सांप ने उसे दोबारा डंस लिया। दोबारा सांप के डंसने के बाद बालिका ने पुनः अपनी मां से बताई। हालत खराब होने पर परिजन उसे झाड़-फूंक कराने ले गए जहां उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

मां के साथ सोई थी बालिका

मां के साथ सोई थी बालिका

करंडा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी नगदू बिंद की 12 साल की बेटी मधु रात्रि ने अपनी मां के साथ कमरे में सोई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक जहरीला सांप वहां पहुंचा और मधु को डंस लिया। सांप डंसने के बाद मधु ने अपनी मां को उठाया और किसी जंतु के काटने के बारे में बताई। उसकी मां उठने के बाद बिस्‍तर के अगल-बगल देखी लेकिन कोई भी जंतु दिखाई नहीं दिया। उसके बाद बालिका को नीम का पत्ती खिलाया गया। नीम का पत्ती खाने पर बालिका को नीम की पत्ती तीखी लगी। ऐसे में लोगों को लगा कि उसे चूहे या किसी अन्‍य जंतु ने काटा है और लोग उसे लोग सुला दिए।

सोने के कुछ देर बाद फिर सांप ने डंस लिया

सोने के कुछ देर बाद फिर सांप ने डंस लिया

सोने के कुछ देर बाद सांप ने उसे पुनः डंस लिया। दोबारा सांप के डंसने पर बालिका की हालत बिगड़ने लगी उसने अपनी मां को किसी तरह जगाया उसके बाद वह अचेत हो गई। रात में ही उसके परिजन सांप का जहर उतारने के लिए गाजीपुर स्थित अमवा की सती माई के धाम में ले गए। वहां पहुंचने से पहले ही शरीर में विष फैल जाने के चलते बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसकी लाश को घर लाए और उसके बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया सपेरा

सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया सपेरा

बालिका की लाश घर पर रख कर परिजनों ने सांप को खोजना शुरु किया। काफी खोजबीन के बाद भी सांप नहीं मिला। उसके बाद परिजनों ने ठान लिया कि सांप मिलने के बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों ने जिले में सांप पकड़ने के लिए मशहूर धीरज को बुलवाए। काफी देर तक प्रयास करने के बाद कच्ची दीवाल में जहरीला कोबरा सांप छुपा हुआ मिला। उसके बाद धीरज ने उसे पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया, उसके बाद परिजनों द्वारा बालिका का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में दिन भर चलती रही।

Ghost Video- वाराणसी की बड़ी गैबी VDA कालोनी में भूत का भय, वायरल वीडियो देखकर बच्चे हो रहे बीमारGhost Video- वाराणसी की बड़ी गैबी VDA कालोनी में भूत का भय, वायरल वीडियो देखकर बच्चे हो रहे बीमार

Comments
English summary
Cobra snake bites girl twice in Ghazipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X