गाजियाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुछ को सिर्फ मतदान से मतलब और कुछ दिखा रहे समझदारी

|
Google Oneindia News

40 Percent voting recorded in Ghaziabad till 12 pm
गाजियाबाद (ब्‍यूरो)। सोलहवीं लोकसभा के लिए नौ चरणों में होने वाले मतदान के तीसरे चरण में 11 राज्यों एवं 3 केंद्र शासित क्षेत्रों की 91 संसदीय सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है और इस संबंध में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदाताओं का उत्‍साह देखते बन रहा है।

दोपहर तक गाजियाबाद में 40 फीसदी मतदान से साफ हो गया है कि पोलिंग प्रतिशत अगर 80 या फिर उससे उपर चला जाए तो कोई आश्‍चर्य नहीं होगा। सबसे खास बात ये है कि इस चुनाव में युवा वर्ग खासा उत्‍साहित दिख रहा है और मतदान केंद्रों पर भारी मात्रा में मौजूद है। मगर वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि कुछ मतदाता ऐसे भी है जो वोट देने तो आए हैं मगर उन्‍हें अपने पसंदीदा प्रत्‍याशी के बारे में कुछ नहीं पता।

उन्‍हें ये भी नहीं पता कि उनके प्रत्‍याशियों के मुद्दे, दावे और वादें क्‍या है। इस संबंध में गाजियाबाद के वैशाली सेक्‍टर 3 के पोलिंग बूथ पर जब हमने मतदाताओं से बात की तो ये आश्‍चर्य करने वाली बातें सामने आयी। सेक्‍टर-3 में ही रहने वाले पेशे से बिजनेसमैन विनोद गुप्‍ता से जब हमने पूछा कि आप जिस भी प्रत्‍याशी को वोट देने आए हैं क्‍या आप उसके बारे में या फिर उसके मुद्दों के बारे में जानते हैं?

तो विनोद गुप्‍ता ने कहा कि हमारा प्रत्‍याशी इस इलाके से तीसरी बार चुनाव लड़ रहा है। उसने देर-देर रात इलाकों में घूम-घूम कर वोट मांगे हैं तो उसकी मेहनत का फल तो उसे मिलना ही चाहिए इसलिए हम अपना वोट उसी को देंगे। वहीं सेक्‍टर 3 के ही रहने वाले मनीष ने कहा कि वो अपना वोट उस प्रत्‍याशी को देंगे जो उनकी वोट और आम आदमी की समस्‍याओं को समझता हो।

हालांकि उन्‍होंने प्रत्‍याशी का नाम भी बता दिया मगर हम नाम का जिक्र नहीं कर सकते। पेशे से एक नामी आईटी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव का कहना है कि उसने सभी पार्टी के प्रत्‍याशियों के बारे में पढ़ा और पार्टी के राष्‍ट्रीय मुद्दों के बारे में जाना। उसके बाद उन्‍होंने अपना प्रत्‍याशी चुना है और वो उसी को वोट देंगे।

पढ़ें: नरेंद्र मोदी के लिये क्या कह रहे हैं बनारस के मुसलमान

आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिन दस सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है, उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (सुरक्षित) और अलीगढ़ शामिल हैं। इन सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह, भाजपा विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह, बॉलीवुड कलाकार राज बब्बर, मशहूर अदाकारा जयाप्रदा और नगमा सहित 146 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है।

वर्ष 2009 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा को चार, रालोद को तीन, भाजपा को दो एवं समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली थी। तीसरे चरण में कुल 1418 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, कमलनाथ, शशि थरूर (सभी कांग्रेस), आरएलडी के अजीत सिंह, पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह और हषर्वर्धन (दोनों बीजेपी) भी शामिल हैं।

English summary
Lok Sabha Election 2014: 40 Percent voting recorded in Ghaziabad till 12 pm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X