गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: बाइब्रेंट समिट के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम, 7 लोगों पर 1 पुलिसकर्मी

Google Oneindia News

Gandhinagar news, गांधीनगर। गुजरात के वाइब्रेंट शिखर सम्मेलन के लिए गांधीनगर में सात व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए एक पुलिस जवान मौजूद रहेगा। गुजरात पुलिस ने 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी को तैनात रहने का आदेश दिया है जो समिट में आनेवाले 35,000 से अधिक महेमानों की सुरक्षा व्यवस्था करेंगे। समिट में वाइब्रेंट बिजनेस डेलिगेशन और व्यापारी प्रतिनिधिमंडलो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य के गृह विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया है। राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि वाइब्रेंट समिट में पहली बार इतना कड़ा इंतजाम किया जा रहा है।

 बनाया गया बड़ा कंट्रोल रूम

बनाया गया बड़ा कंट्रोल रूम

सरकार ने गणमान्य व्यक्तियों के पायलटिंग की व्यवस्था भी की है, जिसके लिये एक सेल बनाया है। इससे पहले सरकार ने 3000 पुलिस दल को नियुक्त करने का फैसला लिया था लेकिन गृह विभाग के अफसरों द्वारा की गई समीक्षा के अंत में पुलिस दल में 2000 लोग ज्यादा रखने का फेसला लिया है। महात्मा मंदिर में एक बड़ा पुलिस कन्ट्रोल रूम बनाया है जिसमें बैठकर पुलिस अफसर गांधीनगर शहर की कडी सुरक्षा का मॉनिटरिंग करेंगे।

जानिये कौन सी पुलिस तैनात रहेगी

जानिये कौन सी पुलिस तैनात रहेगी

वाइब्रेंट समिट 18-19 जनवरी को है। सरकार ने महात्मा मंदिर, एग्जिबिशन पॉइन्ट्स, शहर के मुख्य मार्गों, अहमदाबाद हवाई अड्डे और पार्किंग प्लॉट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य के गृह विभाग ने सुरक्षा के लिये चार आईजी-डीआईजी, 15 एसपी, 8 एएसपी, 55 डीएसपी, 110 पुलिस इंस्पेक्टर, 200 पीएसआई, 36 महिला पीएसआई, 2600 पुलिस, 290 महिला पुलिस, 200 ट्रैफिक पुलिस, 1000 एसआरपी, 10 बम्ब डिस्पोजल स्कॉयड, चेतक कमांडो टीम के साथ ही एक एसआरपी महिला कंपनी को रखने का फेसला किया है।

समिट के महेमान कौन कौन होंगे...

समिट के महेमान कौन कौन होंगे...

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, 130 देशों से आनेवाने डिप्लोमेट्स, देश के गणमान्य व्यक्ति, व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों और आमंत्रित व्यक्तियों सहित कुल 35,000 लोग तीन दिनों के लिए महात्मा मंदिर में उपस्थित रहेंगे। सरकारी व्यवस्था के अनुसार 35000 लोगों की सुरक्षा के लिए 5000 पुलिसकर्मी मोजूद रहेंगे। गुजरात सरकार ने गांधीनगर को पुलिस सुरक्षा के साथ सीसीटीवी नेटवर्क से जोड़ दिया है। सड़कों पर क्रॉसिंग सिग्नल्स को भी फिट किया है। इनके इलावा शहर के महात्मा मंदिर स्थित आवासीय क्षेत्र, सचिवालय, विधानसभा, राजभवन और मंत्रीमंडल के निवासस्थान को भी सुरक्षित बनाया है। सरकार ने प्रदर्शनी स्थल को 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा है।

गांधीनगर में कहां सुरक्षा होगी, जाने...

गांधीनगर में कहां सुरक्षा होगी, जाने...

1. वाइब्रेंट समिट के लिये महात्मा मंदिर संकुल
2. मंदिर के विभिन्न सेमिनार स्थानों
3. रेलवे स्टेशन और रेल्वे ट्रेक
4. सेक्टर-17 में प्रदर्शनी केंद्रो
5. गांधीनगर जाने के सभी मुख्य रास्ते
6. अहमदाबाद हवाई अड्डा और मार्ग
7. तीन सितारा से पांच सितारा होटल्स
8. वाहनों के पार्किंग स्थल-गांधीनगर के तमाम सर्कल
9. सभी जगहो पर ड्रोन सुरक्षा का भी इन्तजाम
10. अहमदाबाद के जानेमाने इलाके

ये भी पढ़ें- राजकोट: मामूली झगड़े में दोस्तों ने ही कर दी दोस्त की निर्मम हत्या

Comments
English summary
Vibrant Summit of Gujarat in tight security of police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X