गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात के पूर्व सीएम वाघेला के बंगले से लाखों की चोरी, चौकीदार की तलाश में पुलिस

गुजरात: Ex CM शंकरसिंह वाघेला के बंगले में चोरी, चौकीदार ही चोर

Google Oneindia News

Gujarat News in hindi, गांधीनगर। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं एनसीपी के नेता शंकरसिंह वाघेला के बंगले में चोरी हो गई। गांधीनगर के पास वासन गांव में वाघेला का फार्म हाउस जैसा लक्जीरियस बंगला था, जिसमें चौबीसों घंटे चौकीदार की व्यवस्था की गई थी। साथ ही सुरक्षा व निगरानी के अन्य इंतजाम भी थे। इसके बावजूद चोरी की वारदात हो गई।

शंकरसिंह वाघेला के बंगले से लाखों की चोरी

शंकरसिंह वाघेला के बंगले से लाखों की चोरी

इस मामले में पेथापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने जब जांच-पड़ताल शुरू की तो संदेह की सुई बंगले में तैनात चौकीदार पर घूमी। पूछताछ के बाद पता चला कि चौकीदार ही वह चोर है। उसकी पहचान बासुदेव नेपाली उर्फ ​​शंभू गोरखा के रूप में हुई। वारदात में उसकी पत्नी शारदा के भी शामिल होने की जानकारी मिली है। बताया जाता है कि ​​शंभू गोरखा वाघेला के "वसंत वागडो" नामक बंगले में चौकीदारी करता है। इस बंगले से 3 लाख रुपये नकदी और 2 लाख रुपये के गहने चोरी हुए थे।

चर्चे शुरू- चौकीदार ही निकला चोर

चर्चे शुरू- चौकीदार ही निकला चोर

वहीं, वाघेला के बंगले में सुरक्षा की खातिर तैनात शंभू गोरखा के चोरी में पकड़े जाने पर इलाके में चर्चे शुरू हो गए हैं कि चौकीदार ही निकला चोर। पुलिस के अनुसार, वाघेला के साथ काम करने वाले पेथापुर के निवासी सूर्यसिंह हेमटूजी चावड़ा (35) ने रविवार शाम एफआईआर दर्ज कराई। उसने कहा कि हमने चार साल पहले नेपाली को नौकरी पर रखा था और वह वसंत वागड़ो में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहा करता था। 2 फरवरी को वाघेला ने मुझे बताया कि नेपाली अपने बच्चों और पत्नी के साथ अक्टूबर में निकल गया था और तब से वापस नहीं लौटा। 7 फरवरी को अलमारी में 7 लाख रुपये के गहने और नकदी नहीं मिले, जहां उन्हें रखा गया था। जिस कमरे में अलमारी रखी गई थी, उसे नेपाली और उसकी पत्नी ने ही एक्सेस किया था। जिसके बाद पुलिस को बताया ​गया कि केवल नेपाली और उसकी पत्नी अलमारी से पैसे और गहने चोरी कर सकते थे।

शादी समारोह के दौरान चला पता कि गहने चोरी हो गए

शादी समारोह के दौरान चला पता कि गहने चोरी हो गए

इस मामले पर पेथापुर पुलिस के पीएसआई ए. जे. अनुरकर का कहना है कि शिकायतकर्ता को वाघेला के परिवार में एक शादी की तैयारी के दौरान यह एहसास हुआ था कि गहने और पैसे सुरक्षा गार्ड और उसकी पत्नी ने चुराए हैं, जो अक्टूबर में घर से चले गए थे। पुलिस ने फरार आरोपी पर चोरी का मामला दर्ज कर उसे खोजना शुरू कर दिया है।

पढ़ें: पति के साथ मिलकर महिला ने हथौड़े से प्रेमी को मौत के घाट उतारा, पत्थर से बांध कुएं में फिंकवाया

Comments
English summary
Theft in shankar singh vaghela's bunglow, Gujarat police searches the nepali watchman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X