गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश में कपास का उत्पादन घटकर 321 लाख गांठ हुआ, गुजरात में ये 82.50 लाख गांठ तक रह जाएगा

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। पिछले साल 105 लाख गांठ कपास का उत्पादन कर चुके गुजरात में अब खराब मौसम की वजह से उत्पादन में कटौती हो रही है। चालू सीजन में यहां 82.5 लाख गांठ का ही उत्पादन होने के आसार हैं। यही हुआ तो इस साल गुजरात में कपास का उत्पादन 2008 के बाद सबसे कम होगा। बता दें कि, बारिश नहीं होने के चलते और खराब मौसम की वजह से राज्य में फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है।

Report: Production of cotton in Gujarat will be up to 82.50 lakh bales

एक गांठ कपास का मतलब क्या होता है?
एक गांठ का तात्पर्य 170 किलोग्राम कपास से है। यहां राज्य के प्रति हैक्टेयर उपज में गिरावट होने पर इस बार 2018-19 में 82.5 लाख गांठ ही कपास के उत्पादन की बात कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएआई) के अध्यक्ष अतुल एस. गणात्रा द्वारा कही गई है। कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ताजा अनुमान के मुताबिक, प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के साथ ही तमिलनाडु और ओडिशा में कपास के उत्पादन में कमी आएगी। इसमें गुजरात में कपास का उत्पादन गिरने का मुख्य कारण राज्य के कपास उगने वाले क्षेत्रों में अल्प वर्षा होना है।

देश में कपास का उत्पादन घटकर 321 लाख गांठ पर आया
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, बीटी कपास को आमतौर पर अधिक पानी की जरूरत होती है और इस साल सिंचाई के पानी की कम उपलब्धता के कारण बुरा असर पड़ा है। गुजरात में प्रति हैक्टेयर पैदावार 532 किलोग्राम तक जाने का अनुमान है, पिछले वर्ष वह 619 किलोग्राम था।
राज्य के कृषि विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि गुजरात में कपास का रकबा 2018-19 में बढ़कर 27.12 लाख हैक्टेयर हो गया, जो 2017-18 में 26.02 लाख हैक्टेयर था। गुजरात में कम उत्पादन ने भारत में समग्र उत्पादन को भी कम कर दिया है। भारत में कपास का उत्पादन पिछले साल 365 लाख गांठ था, जो इस साल घटकर 321 लाख गांठ पर आ गया है।

लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात की सभी सीटों की जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
Report: Production of cotton in Gujarat will be up to 82.50 lakh bales
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X