गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात के राजकोट में सामने आया ओमिक्रॉन का पहला केस, तंजानिया का युवक मिला संक्रमित

गुजरात के राजकोट जिले में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। ओमिक्रॉन वेरिएंट का यह मामला तंजानिया के एक युवक में मिला है, जो राजकोट की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था।

Google Oneindia News

गांधीनगर, 19 दिसंबर। गुजरात के राजकोट जिले में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। ओमिक्रॉन वेरिएंट का यह मामला तंजानिया के एक युवक में मिला है, जो राजकोट की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। छात्र को पंडीत दीनदयाल अस्पताल (पीडीयू) में भर्ती कराया गया है। राजकोट के कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने बताया कि यह जिले में ओमिक्रॉन का पहला मामला है। कलेक्टर ने कहा कि छात्र का इलाज जारी है। गुजरात में मिले नए मामले के साथ भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 152 हो गए हैं।

omicron

महाराष्ट्र में सामने आए ओमिक्रॉन के 6 नए मामले

इससे पहले महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 6 नए मामले सामने आए थे, जिनमें से 4 मुंबई एयरपोर्ट पर जांच के दौरान संक्रमित मिले जबकि जबकि 1-1 व्यक्ति पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम क्षेत्र और पुणे के ग्रामीण इलाके से में मिला।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सामने आए कोरोना के 107 नए मामले, पिछले 6 महीनों में सर्वाधिक, एक की मौत

कुल मिलाकर महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 902 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 767 लोग कोरोना से ठीक भी हुए और 9 लोगों की इस दौरान मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 7,069 केस एक्टिव हैं।

भारत में अब तक 11 राज्यों से ओमिक्रॉन के केस बरामद

भारत में अभी तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 54 महाराष्ट्र, 22 दिल्ली, 17 राजस्थान, 14 कर्नाटक, 20 तेलंगाना, 10 गुजरात, 11 केरल और एक-एक केस आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से सामने आया है।

Comments
English summary
First case of Omicron surfaced in Rajkot, Gujarat, Tanzanian youth found infected
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X