गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP विधायक मधु ने जनसभा में कहा- 'मैं डरता नहीं, दादागीरी से वोट मांग रहा हूं', चला EC का डंडा

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। भरे मंच से आमजन को धमकाने वाले भाजपा विधायक मधुभाई श्रीवास्तव पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने उन्हें वॉर्न करते हुए केस पुलिस को सौंपा है। मधु ने पार्टी के लिए वोट मांगते हुए कहा था कि अगर भाजपा को वोट नहीं दिया तो मैं सबको ठिकाने लगा दूंगा। अब मधु पर एक ओर चुनाव आयोग शिकंजा कसने जा रहा है, तो वहीं पार्टी हाईकमान ने भी कहा है कि मधु के खिलाफ कदम उठाएंगे।

election commission notice to BJP MLA Madhu Shrivastavs threats

वीडियो वायरल होने पर आयोग ने लिया संज्ञान
जिस वक्त मधु श्रीवास्तव ने वडोदरा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं को धमकी दी थी, तब कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। उन वीडियो को देख आयोग ने नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने का आदेश दिया था। वहीं, गुजरात भाजपा के लोकसभा निरीक्षक ओम माथुर ने वडोदरा में भाजपा के संकलन समिति की बैठक में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मधु के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आने वाले दिनों में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने भाषण में संयम रखने की सलाह दी।

इस बीच, वडोदरा जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी अग्रवाल ने कहा कि मधु श्रीवास्तव ने मतदाताओं को जो धमकी दी, वह गलत है। उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। जिला कलेक्टर ने आगे कहा, मधु श्रीवास्तव को दूसरी बार ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने जिला पुलिस अधिकारी को मधु श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है। हालांकि, मधु श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया है, इसके बावजूद उनके सामने कार्यवाही हो रही है, क्योंकि चुनाव आयोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है।

जानिए कौन हैं मधु श्रीवास्तव 'बाहुबली'?
मधु श्रीवास्तव वाघोडिया सीट से लगातार 6 बार विधायक रहे हैं। वैसे तो लोग उन्हें गुजरात में 'बाबूभाई' बुलाते हैं। मगर, उनका पूरा नाम श्रीवास्तव मधुभाई बाहुबली (Shrivastav Madhubhai Babubhai) है। वह मूलत: यूपी के हमीरपुर के (राठ) धमना गांव के रहने वाले हैं। तगड़ी पहुंच के चलते गुजरात में उन्हें राजनीति का 'बाहुबली' कहा जाता है। 1994 में उन्होंने पहला चुनाव बतौर निर्दलीय जीता था। जिसके बाद भाजपा में शामिल होने पर भी लगातार जीते। अलग-अलग मामलों में उन पर 9 केस भी दर्ज हुए, फिर भी माना जाता है कि उनकी मदद से भाजपा तीन बार सत्ता में आई। खुद के बारे में बताते हैं कि कभी रेलवे-ड्राइवर भी रहे।

पढ़ें: वाघोडिया विधायक ने जनसभा में लोगों को धमकाया- 'मैं डरता नहीं, लड़ता हूं, इसीलिए दादागीरी से वोट मांग रहा हूं'पढ़ें: वाघोडिया विधायक ने जनसभा में लोगों को धमकाया- 'मैं डरता नहीं, लड़ता हूं, इसीलिए दादागीरी से वोट मांग रहा हूं'

लोकसभा चुनाव के लिए मांग रहे थे टिकट, भाजपा ने नहीं दिया
लोकसभा चुनाव 2019 (Indian general election) के लिए मधु श्रीवास्तव ने भाजपा से वडोदरा लोकसभा के लिए टिकट मांगी थी, लेकिन हाईकमांड ने उन्हें मौका नहीं दिया। इसके पीछे उनकी दागी छवि बताई जा रही है। वह अक्सर विवादित बयान और धमकियां देते हुए देखे गए हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने वाघोडिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए लोगों को भरे मंच से धमकियां दी थीं। उन्होंने कहा था, 'अगर भाजपा को वोट नहीं दिया तो सबको ठिकाने लगा दूंगा।' इससे पहले उन्होंने एक टोल नांके पर कर्मचारी के ऊपर बंदूक तानकर उसे मार डालने की धमकी दी थी।

Comments
English summary
election commission take action against to BJP MLA Madhu Srivastava threats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X