गांधीनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बाढ़ आने पर वडोदरा शहर में जगह-जगह नजर आए मगरमच्छ, अब तक 25 पकड़े गए

Google Oneindia News

वडोदरा। गुजरात में 31 जुलाई से हुई भारी बारिश की वजह से वडोदरा शहर जलमग्न हो गया था। यहां विश्वामित्री नदी में बाढ़ आ गई थी और आबाद क्षेत्र में पानी ही पानी नजर आने लगा। इसी पानी में विश्वामित्री नदी से मगरमच्छ भी आबादी वाले क्षेत्र से घुस आए। आधे से ज्यादा शहर पानी की चपेट में था और कई जगह छतों तक भर गया था। गले तक मुसीबत के इस माहौल में उससे भी बड़ी आफत लोगों के लिए मगरमच्छ बन गए। मगरमच्छों द्वारा इंसानों एवं पालतू पशुओं पर हमला किए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। आपदा राहत एवं बचाव दल का कहना है कि अब तक 25 मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं।

लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे

लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे

वहीं, शहर में मगरमच्छ देख-देखकर लोगों के मन में डर इस कदर बैठ गया है कि वे घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। इन घटनाओं से उबरने के लिए लोगों को मनोचिकित्सक की सलाह लेनी पड़ रही है। एक डॉक्टर राकेश जड़ेजा ने बताया कि ऐसी घटनाओं का असर लोगों के दिमाग पर हुआ है। जिसे हम 'मगर फोबिया' कह सकते हैं।

वडोदरा के कुछ ही हिस्सों में जलभराव

वडोदरा के कुछ ही हिस्सों में जलभराव

बहरहाल मगरमच्छ द्वारा किसी इंसान को कुतरने या काट लेने की घटना सामने नहीं आई है। हालांकि, डर की वजह से लोग मनोचिकित्सकों की शरण में हैं। 31 जुलाई को आई बाढ़ के बाद शहर में मगरमच्छ दिखने शुरू हुए। अब वडोदरा के कुछ ही हिस्सों में जलभराव है, बाकी जगहों पर पानी की निकासी कराई जा चुकी है।

विश्वामित्री नदी में हैं 10 फीट तक लंबे मगरमच्छ

विश्वामित्री नदी में हैं 10 फीट तक लंबे मगरमच्छ

वन सहायक संरक्षक विनोद दामोर के मुताबिक, मगरमच्छों को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया। विश्वामित्री नदी में 10 फीट तक लंबे मगरमच्छ पाए जाते हैं, लेकिन हमने अभी तक जो पकड़े उसमें ज्यादातर पांच फुट से भी कम थे। हालांकि, एनडीआरएफ की एक टीम ने 10 फीट लंबा मगर पकड़ा है।

Recommended Video

भारी बारिश की वजह से सड़कों पर आ गए मगरमच्छ

VIDEO: नदी से शहर में घुस आया 10 फीट लंबा मगरमच्छ, NDRF के 7 जवानों ने 2 मिनट में किया काबूVIDEO: नदी से शहर में घुस आया 10 फीट लंबा मगरमच्छ, NDRF के 7 जवानों ने 2 मिनट में किया काबू

Comments
English summary
Crocodiles entered in Vadodara city, Yet 25 caught
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X