क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काशी में तकनीक के विकास के साथ होगा बुनकरों का विकास

Google Oneindia News

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बनारस में आदर्श ग्राम योजना के तहत जयानगर गांव को गोद लेने पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने बुनकरों को संबोधित करते हुए उन्हें बनारस की साड़ी को नई उचाइयों तक ले जाने के मंत्र दिए। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में प्राचीन नगरी काशी की जमकर तारीफ की।

प्रधानमंत्री ने बुनकरों के विकास कके लिए ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की आधारशिला रखी और पावरलूम सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनकरों को अपनी तकनीक का विकास, नई रिसर्च और कंप्यूटर का इस्तेमाल करके टेक्सटाईल इंडस्ट्री को नयी उचाइयों तक ले जाने की कोशिश करनी चाहिए।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बनारस के विकास के लिए अपने भाषण में क्या नये मंत्र दिए, आइये इसके लिए इन फोटो स्लाइड पर नजर डालें..

यूपी में बंद हो रहे 16 बैंको को पुनर्जागृत किया

यूपी में बंद हो रहे 16 बैंको को पुनर्जागृत किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में 16 बैंक बंद होने की कगार पर थे जिनके लिए उन्होंने 2375 करोड़ रुपए देकर इन्हें फिर से खड़ा करने का प्रयास किया।

रिसर्च, कंप्युटर का इस्तेमाल हो टेक्सटाइल इंडस्ट्री में

रिसर्च, कंप्युटर का इस्तेमाल हो टेक्सटाइल इंडस्ट्री में

टेक्सटाईल इंडस्ट्री के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने बुनकरों से कंप्युटर का इस्तेमाल और नई रिसर्च का करने को कहा। प्रधानमंत्री ने इसके लिए उन्हें बैंको से मदद का भरोसा दिया।

बुनकरों के लिए 500 करोड़ की योजना की शुरुआत

बुनकरों के लिए 500 करोड़ की योजना की शुरुआत

काशी में बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की आधारशिला रखी और पावरलूम सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया।

पीएम ने बनारस की जमकर तारीफ की

पीएम ने बनारस की जमकर तारीफ की

प्रधानमंत्री ने कहा कि बोस्टन में भी बनारस नाम की एक जगह है। जहां विश्वविद्यालयों के टॉप रिसर्चर्स रहते हैं जिसके चलते इसे गुरु शब्द से भी पुकारा जाता है।

हर भारतीय महिला को चाहिए बनारस की साड़ी

हर भारतीय महिला को चाहिए बनारस की साड़ी

प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस की साड़ी हर महिला पहनना चाहती है। अगले एक साल में 20 करोड़ शादियां हैं। ऐसे में इन साड़ियों की मांग को बेहतर बनाया जा सकता है।

सांसदों को गोद लेकर गांव का विकास करने का मौका दें

सांसदों को गोद लेकर गांव का विकास करने का मौका दें

प्रधानमंत्री ने कहा कि गांवों के विकास के लिए सांसदों को गांव को गोद लेने का सौभाग्य दें। गांव को सांसद नहीं गोद लेते बल्कि गांव वाले सांसदों को गोद लें।

बोलने से ज्यादा काम करने पर ध्यान दुंगा

बोलने से ज्यादा काम करने पर ध्यान दुंगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरानी राजनीति को खत्म करना होगा। चुनाव पूर्व वादों को भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि वह बोलने से ज्यादा लोगों को काम कर के दिखायेंगे।

लड़की के जन्मोत्सव पर पांच पेड़ लगायें

लड़की के जन्मोत्सव पर पांच पेड़ लगायें

प्रधानमंत्री ने लड़कियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस दिन पांच पेड़ लगाये। जिससे कि लड़की की शादी के समय यह पेड़ आपको आर्थिक मदद दे सके।

गांवों का जन्मदिन मनाकर गांव का विकास करें

गांवों का जन्मदिन मनाकर गांव का विकास करें

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने बच्चों की तरह गांव का भी जन्मदिन मनायें। इस दिन सारे गांव वाले इकट्ठा हो गांव को साफ-सुथरा रखकर इसे सजाये। साथ ही इसे किसी को गंदा न करने दें।

बुनकरों के लिए नहीं दी बनारस के करीब जमीन

बुनकरों के लिए नहीं दी बनारस के करीब जमीन

इस मौके पर पीएम ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सरकार से जगह मांगी थी, उनके पास जमीन थी, मगर केंद्र को दी नहीं गई। जिसकी वजह से बुनकरों के लिए व्यापार केंद्र बनारस से दूर बनाया गया है।

Comments
English summary
PM Narendra Modi addresses textile workers and villagers iin Varanasi where he points out some significant issues.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X