क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्मी सितारों की वजह भारत में बढ़ रहा टैटू का चलन

By निवेदिता
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कल तक किसी के चेहरे पर टैटू बनना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात हुआ करती थी लेकिन फिल्मी सितारों औऱ क्रिकेटरों की वजह से आज टैटू बच्चों-बच्चों तक में लोकप्रिय हो गया है। पहले टैटू को बनवाना एक खर्चिला और पीड़ादायक बात हुआ करती थी लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं है आज तो लोग मार्डन दिखने के लिए घंटो टैटू बनवाने के लिए असहनीय दर्द को बर्दाश्त करते हैं।

एक ताजा सर्वेक्षण की माने तो पिछले एक साल में टैटू कारोबार में सौ प्रतिशत विस्तार हुआ है। विशेषज्ञ हाल के वर्षो में इस सेक्टर में जबरदस्त उछाल का श्रेय ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण सरीखे बॉलीवुड सितारों को देते हैं। वेबसाइट 'मायडाला डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट से देश के टैटू उद्योग में हुए विस्तार का पता चलता है।

मायडाला डॉट कॉम की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीशा सिंह ने आईएएनएस को बताया, "भारत में पिछले चाल वर्षो में टैटू कारोबार काफी तेजी से बढ़ा है और इसकी मुख्य वजह बॉलीवुड है।" उन्होंने कहा, "पूर्व में 18-25 आयु वर्ग के युवा ही टैटू कराते थे, लेकिन अब 40 साल का व्यक्ति भी अपने शरीर पर एक टैटू जरूर बनवाना चाहता है।"

आगे की खबर स्लाइडों में..

पहले प्रतिक और अब फैशन

पहले प्रतिक और अब फैशन

वर्ष 1960 में टैटू को विद्रोह के प्रतीक के रूप में लिया जाता था। वर्ष 1990 तक इसे फैशन के रूप में ले लिया जाने लगा।

टैटू गोदना एक कला

टैटू गोदना एक कला

दिल्ली में स्थित लोंस टैटू के मालविन शिमरे ने कहा कि, "भारत में टैटू उद्योग अभी विकसित हो रहा है। पश्चिमी देशों की तुलना में यहां प्रयुक्त हो रहे डिजाइन और प्रौद्योगिकी उतनी अच्छी नहीं है। टैटू गोदना एक कला है, लेकिन लोग इसे एक गलत काम की तरह देखते हैं।"

धार्मिक टैटू की डिमांड

धार्मिक टैटू की डिमांड

वह कहते हैं कि आमतौर युवा आंख मूंदकर नया चलन अपना लेते हैं, लेकिन टैटू हमेशा रहता है इसलिए सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए। टैटू डिजाइनों में धार्मिक चित्र जैसे भगवान शिव, गणेश और चटख रंगों में पंखों वाले डिजाइन सबसे लोकप्रिय हैं।

रितिक की वजह से लोकप्रिय

रितिक की वजह से लोकप्रिय

अभिनेता रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन ने एक जैसा टैटू गुदवाया। यही नहीं रितिक ने कलाई पर पत्नी का नाम भी गुदवाया।

प्रियंका-अक्षय

प्रियंका-अक्षय

अपने प्रिय व्यक्ति का नाम या आद्यक्षर गुदवाना एक नया चलन है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दाईं बांह पर 'डैडी लिटिल गर्ल' गुदवाया हुआ है।वहीं अक्षय कुमार ने अपनी पीठ पर बेटे आरव का नाम गुदवाया हुआ है।

एंजेलिना जॉली भी दिवानी

एंजेलिना जॉली भी दिवानी

वहीं, हॉलीवुड में भी कुछ हस्तियों ने इस कला के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जॉली तो एक दर्जन से अधिक टैटू गुदवा चुकी हैं। मेगन फॉक्स, लेडी गागा, रिहाना, माइली साइरस और पेरिस हिलटन भी अपने टैटू के लिए जानी जाती हैं।

Comments
English summary
The tattoo industry, which is in the unorganized sector in India, is said to have grown by over 100 percent in the last one year, according a recent survey. Experts credit endorsement of inkings by Bollywood stars like Hrithik Roshan and Deepika Padukone for the boom.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X