क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जीवन-दर्शन: जो डर गया वो मर गया इसलिए कोशिश कभी नहीं छोड़नी चाहिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बात छोटी सी है लेकिन पते की है, एक बार एक व्यक्ति हाथी को रस्सी से बांध कर ले जा रहा था, बंधा हुआ हाथी एकदम शांत था और वो चुपचाप व्यक्ति के साथ चल रहा था। दूसरा व्यक्ति बड़े ध्यान से आदमी और हाथी को देख रहा था, उसे बड़ा ही अचरज हुआ कि जिस विशालकाय हाथी के आगे जंगल कांपता है और जिसके शोर से धरती हिल जाती है, वो आखिर एक हल्की सी रस्सी से कैसे बंधा है?

आपके पीछे ये हाथी कैसे चल रहा है?

आपके पीछे ये हाथी कैसे चल रहा है?

उस इंसान से रहा नहीं गया और उसने हाथी के मालिक से पूछा कि ये कैसे संभव है कि हाथी एक छोटी सी रस्सी से बंधा हुआ है, आपके पीछे ये हाथी कैसे चल रहा है, आखिर वो इतना शांत कैसे है?

जब ये हाथी छोटे होते हैं तब....

जब ये हाथी छोटे होते हैं तब....

इस पर हाथी के मालिक ने जवाब दिया कि जब ये हाथी छोटे होते हैं तो इन्हें रस्सी से बांध दिया जाता है उस समय यह कोशिश करते है रस्सी तोड़ने की पर उसे तोड़ नहीं पाते हैं।

कोशिश करना ही छोड़ देते हैं...

कोशिश करना ही छोड़ देते हैं...

लाख बार कोशिश करने के बाद भी जब वो इसमें नाकाम होते हैं तो इनके दिमाग में ये बात आती है कि वो कभी भी रस्सी नहीं तोड़ सकते हैं और उसके बाद ये हिम्मत ही करना छोड़ देते हैं।

हाथी को रस्सी से डर पैदा हो जाता है...

हाथी को रस्सी से डर पैदा हो जाता है...

और यही कारण है कि बड़ा होने और शक्तिशाली होने के बावजूद भी रस्सी तोड़ने की कोशिश नहीं करते हैं। हाथी को रस्सी से डर पैदा हो जाता है, जिससे वो कभी भी उबर नहीं पाते हैं।

शिक्षा

शिक्षा

ये कहानी हमें शिक्षा देती है कि नकारात्मक बातों को इंसान जब अपने दिमाग में बैठा लेता है तो वो कोशिश करना ही छोड़ देता है इसलिए इंसान को हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए और कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि जब तक हम हिम्मत और कोशिश ही नहीं करेंगे तब तक हम कैसे जीवन में कुछ भी कर पाएंगे।

Read Also:जीवन-दर्शन: किसी पर हंसना कभी-कभी खुद पर भारी पड़ जाता हैRead Also:जीवन-दर्शन: किसी पर हंसना कभी-कभी खुद पर भारी पड़ जाता है

Comments
English summary
Life is going to shovel dirt on you, all kinds of dirt. The trick is to not to get bogged down by it. We can get out of the deepest wells by not stopping. And by never giving up! Shake it off and take a step up.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X