क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्ण विवरण- LPG और बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें आधार नंबर?

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

बेंगलुरु। देश के कई राज्यों में ऐलान कर दिया गया है कि 31 जनवरी तक एलपीजी यानी रसोई गैस के उपभोक्ता एलपीजी को बैंक अकाउंट से लिंक करें। अन्यथा गैस पर सब्स‍िडी नहीं मिलेगी! कर्नाटक में हुए इस ऐलान के बाद बेंगलुरु में कोई भी ऐसा गैस डीलर ऑफ‍िस नहीं है, जहां उपभोक्ताओं की भीड़ नहीं हो। लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं और लोगों के घरों में रसोई गैस नहीं पहुंच रही है।

अगर आप लंबी कतारों से बचना चाहते हैं और बिना किसी रुकावट के एलपीजी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज ही अपने बैंक अकाउंट को एलपीजी से लिंक करें। कैसे करना है, यह हम आपको आगे बताने जा रहे हैं। और तो और अगर आज लिंक नहीं किया, तो कैसी-कैसी परेशानियां आयेंगी?

क्या है पहल (डीबीटीएल) स्कीम

पहल (डीबीटीएल) स्कीम केंद्र सरकार की वो योजना है, जिसमें रसोई गैस पर मिलने वाली सब्स‍िडी सीधे आपके खाते में आयेगी। यानी जिस वक्त घर पर डिलीवरी होगी, उस वक्त आपको 760 रुपए देने होंगे। 760-440=320। यानी ये 320 रुपए सीधे आपके खाते में भारत सरकार की ओर से ट्रांसफर हो जायेंगे। हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना है, तो भी आप एलपीजी सब्स‍िडी सीधे खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

रसोई गैस को बैंक खाते से लिंक करने के 6 तरीके हैं

1. डिस्ट्रि‍ब्यूटर के कार्यालय जाकर फॉम भरकर जमा करके।
2. एसएमएस के जरिये।
3. आईवीआरएस नंबर पर कॉल करके।
4. कॉल सेंटर पर कॉल करके।
5. इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से।
6. भारतीय डाक के माध्यम से।

कैसे लिंक करें अगर आपके पास आधार कार्ड है

1. आप इंटरनेट से फॉम-1 डाउनलोड करें, या फिर डिस्ट्र‍िब्यूटर से प्राप्त करें और उसे भरें और आधार कार्ड की फोटोकॉपी, गैस रीफिल की पुरानी रसीद (ओरिजनल) गैस बुक के पहले पनने की फोटोकॉपी के साथ डिस्ट्र‍िब्यूटर कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स में डाल दें अथवा कार्यालय में जमा कर दें। फॉर्म 1 डाउनलोड करें- http://petroleum.nic.in/dbt/linkbank.php।

इसके तुरंत बाद आपको फॉम 2, आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ उस बैंक में जमा करना होगा, जिसमें आपका खाता है। फॉर्म 2 को डाउनलोड करें- http://petroleum.nic.in/dbt/form2.pdf ।

फॉम 1 भरकर आप डिलीवरी मैन को भी दे सकते हैं या फिर भारतीय डाक द्वारा पोस्ट कर सकते हैं।

2. अगर आप कॉल सेंटर पर कॉल करके इस प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो इस नंबर- 1800-2333-555 पर कॉल करें।

3. इंटरनेट के माध्यम से लिंक करने के लिये www.rasf.uiadai.gov.in पर क्ल‍िक करें और दिये गये फॉर्म को भर दें। लेकिन इसके तुरंत बाद आपको बैंक में फॉर्म 2 जमा करना होगा। उसके बिना प्रक्रिया अधूरी मानी जायेगी। अगर आपका बैंक ऑनलाइन लिंकिंग की सेवा प्रदान कर रहा है, तो आप उसके माध्यम से भी इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

NEXT: एसएमएस/आईवीआरएस के जरिये कैसे करें एलपीजी, आधार और बैंक अकाउंट लिंक?

Comments
English summary
How to link Aadhar with your LPG and Bank Account by using PAHAL (DBTL) scheme website. Also read what are be benefits if you do this now.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X