क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IRCTC पर 30 सेकेंड में कैसे बुक करें तत्काल टिकट

Google Oneindia News

[अंकुर सिंह] सफर करने या कहीं घूमने जाने से पहले सबसे बड़ी दिक्कत होती है ट्रेन का टिकट कराना। रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन के लिए लंबी लाइन उसपर दलालों की मारामारी। तत्काल टिकट कराने के लिए आप घंटो पहले लाइन में लग जाते हैं बावजदूद इसके टिकट होने की कोई गारंटी नहीं है। लेकिन कुछ बातें जिन्हे अगर ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय ध्यान में रखे तो आप इन सारी दिक्कतों से बच सकते हैं और आराम से घर बैठे अपना टिकट बुक कराकर बेफिक्र सफर का आनंद ले सकते हैं।

टिकट बुक कराने से पहले ये चीजें सुनिश्ति कर लें

पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आइडी कार्ड)
बैंक अकाउंट नंबर
इंटरनेट बैंकिंग
ऑनलाइन बैंक आइडी नंबर
ऑनलाइन बैंक पासवर्ड

टिकट बुक कराने से पहले ये जानकारी सुनिश्ति करें

यात्रा का स्थान
ट्रेन का नाम
ट्रेन नंबर
यात्रा करने वाले लोगों की संख्या
यात्रियों के बारे में जानकारी

महत्वपूर्ण बात

ध्यान रखे तत्काल टिकट को बुक कराने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए साथ ही आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड याद होना चाहिए। अगर आपको आईडी पासवर्ड नहीं है तो इसे सामने लिख कर रख लें। इसके साथ ही आईआरसीटीसी की साइट पर भी आपकी लॉगिन आईडी होनी चाहिए। जिसे आप जब चाहे फ्री में बना सकतें है।

सबसे तेज तत्काल टिकट

सबसे तेज तत्काल टिकट

सबसे तेज तत्काल टिकट बुक करने के लिए स्लाइडर पर आगे क्लिक करें।

तत्काल खुलने से पहले लॉगिन करें

तत्काल खुलने से पहले लॉगिन करें

तत्काल खुलने से आधा घंटा पहले आईआरसीटीसी साइट पर लॉगिन करें

माई प्रोफाइल पर क्लिक करें

माई प्रोफाइल पर क्लिक करें

माई प्रोफाइल पर जाकर मास्टर लिस्ट पर क्लिक करें।

यात्रियों की जानकारी भरें

यात्रियों की जानकारी भरें

यात्रा करने वाले यात्रियों के बारे में पूरी जानकारी कॉलम में मांगी गयी जानकारी के अनुसार सही भरकर इसे सेव करें।

माय प्रोफाइल पर फिर से क्लिक करें

माय प्रोफाइल पर फिर से क्लिक करें

माय प्रोफाइल पर जाने के बाद फेवरेट जर्नी लिस्ट पर क्लिक करें

ट्रेन की जानकारी भरें

ट्रेन की जानकारी भरें

जिसे ट्रेन से आप सफर करना चाहते हैं उसे पहले से निर्धारित कर लें फिर इस लिस्ट में जानकारी को भर कर इसे सेव करें।

फिर से आईआरसीटीसी की साइट पर लॉगिन करें

फिर से आईआरसीटीसी की साइट पर लॉगिन करें

तत्काल टिकट की बुंकिंग दस बजे से शुरु होती है ऐसे में 5 मिनट पहले लॉगिन करें।

सेलेक्ट फेवरेट लिस्ट पर क्लिक करें

सेलेक्ट फेवरेट लिस्ट पर क्लिक करें

सेलेक्ट फेवरेट जर्नी लिस्ट जिसे आप पहले भर चुके हैं को क्लिक करें।

प्लान माय जर्नी देखें

प्लान माय जर्नी देखें

इस लिस्ट को तत्काल के समय नहीं बदलें इससे समय बर्बाद होगा। सबमिट बटन दवायें।

ट्रेन का चयन करके बुक करें

ट्रेन का चयन करके बुक करें

लिस्ट में पहले तत्काल बटन को दबाकर श्रेणी का चयन करने के बाद बुक नाउ पर क्लिक करें

मास्टर लिस्ट पर क्लिक करें

मास्टर लिस्ट पर क्लिक करें

मास्टर लिस्ट पर क्लिक करें जिसे आपने पहले से ही भर रखा है।

लिस्ट को देखें

लिस्ट को देखें

लिस्ट में अपने आप ही नाम भर जायेंगे। इसे तत्काल के समय न बदले समय की बचत होगी।

कैप्चा को भरें

कैप्चा को भरें

स्क्रीन पर बने कैप्चा को सावधानी से भरें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

भुगतान के लिए बैंक का चयन करें

भुगतान के लिए बैंक का चयन करें

नेट बैंकिग पर चयन करते ही अपने बैंक का चयन करें जिसमें आपका अकाउंट है।

बैंक की जानकारी भरें

बैंक की जानकारी भरें

ऑनलाइन बैंक की कस्टमर आइडी और पासवर्ड को डालकर कन्टीन्यू पर क्लिक करें।

आपका कन्फर्म टिकट बुक है

आपका कन्फर्म टिकट बुक है

स्लाइड को फॉलो करने के बाद आपका टिकट आसानी से बुक हो जाएगा।

Comments
English summary
To get rid of long reservation ques and brokers now you can book it online without any mess
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X