
Makar Sankranti Wishes, Messages, Quotes, Whatsapp Status in Hindi: दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें ये खूबसूरत वॉलपेपर और प्यार भरे संदेश
बेंगलुरु। पर्वों एवं त्योहारों को मनाने के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपरा की अविरल धारा निर्बाध गति से सदैव प्रवाहित होती रहती है। आप और हम सब सामाजिक बंधनों और रिश्तों की सुनहरी डोर से बंधे हुए है। व्यक्ति संपूर्ण जीवन व्यस्त रहता है इन सबसे कुछ राहत पाने तथा कुछ समय हर्षोल्लास के साथ, बिना किसी तनाव के व्यतीत करने के लिये ही मुख्यतः पर्व एवं त्योहार मनाने का प्रचलन हुआ। भारत में वर्ष की शुरुआत से लेकर अंत तक अनेक पर्व और त्योहार मनाए जाते है। इसलिए हमारे भारत देश को पर्वों का देश भी कहां जाता है।

वर्ष 2020 की भी शुरुआत हो चुकी है और 15 जनवरी को मकरसंक्रान्ति के पवित्र पर्व से त्योहारों का ये सिलसिला भी शुरु हो रहा है। लोगों में उत्साह और उमंग साफ नजर आ रहा है। माना जाता है कि शुभकामनाएं और दुआएं जब अपनी भाषा में दी जाती है तो वह दिल और आत्मा पर असर करती है। ऐसे में आप भी दोस्तों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों को व्हाट्सएप, फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मात्र भाषा हिंदी में इन खूबसूरत बधाई संदेश के जरिए आप शुभकामनाएं भेज सकते हैं। ताकि उनकी जिंदगी की सभी टेंशन दूर हो जाए और उनकी जीवन में खुशियां ही खुशियां हो।

मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति..
Happy Makar Sankranti
Happy Makar Sankranti

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहें
संक्रान्ति पर्व पर हमारी ये ही शुभकामना।
हैप्पी मकर संक्रान्ति

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति..
Happy Makar Sankranti
तन में मस्ती,
मान में उमंग,
देखकर सबका अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
हो कर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग,
-Happy Makar Sankranti 2020

मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति..
Happy Makar Sankranti
मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार।।
-Happy Makar Sankranti 2020
मकर संक्रान्ति हो मंगलमलय, खुशियां मिले अपार,
मीठी बोली, मीठी जुबान, इस त्योहार का यही है पैगाम।
आपके जीवन में आनंद और मिठास बनी रहे।
मकर संक्रांति हो मंगलमय हो, ..
तिल का स्वाद, गुड़ की मिठास,
आपको मुबारक संक्रान्ति का त्योहार, जीवन में हो आनंद,
खिचड़ी के संग, साथ रहें जैसे डोर संग पतंग।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
तिलकुट की शुशबू,
दही और खिचडा की बहार,
मुबारक हो आपको नया साल का पहला त्योहार।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!