क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज 18 साल का बालिग हो गया Google, जानें इसकी खास बातें

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मंगलवार का दिन गूगल के लिए कुछ ज्‍यादा ही खास है क्‍योंकि गूगल महाराज आज बालिग हो गए हैं। जी, हां गूगल महाराज आज 18 साल के हो गए हैं। इस मौके पर गूगल ने एक खास जिफ डूडल भी तैयार किया है।

google

भगत सिंह के जन्‍मदिन की तरह डिजिटल दुनिया में एक गूगल के जन्‍मदिन को लेकर भी काफी गफलत रही है। वर्ष 2005 तक गूगल के जन्‍मदिन की खास तारीख को लेकर बहसें हुआ करती थीं।

चीन ने फिर की भारतीय सीमा में घुसपैठ, अरुणाचल प्रदेश में 45 किमी अंदर तक आए उसके सैनिकचीन ने फिर की भारतीय सीमा में घुसपैठ, अरुणाचल प्रदेश में 45 किमी अंदर तक आए उसके सैनिक

पहला जन्मदिन मनाया था 7 सितंबर को

गूगल ने अपना पहला जन्‍मदिन 7 सितंबर, 1998 को मनाया था।

आपको बताते चलें कि इसी साल 4 सितंबर को गूगल दुनिया के सामने आया था। पर इसका जन्‍मदिन कब मनाया जाए इसको लेकर गूगल ने आखिरकार अंतिम निर्णय लिया और वर्ष 2005 में 27 सितंबर को अपने गूगल की बर्थडे के रूप में चुना इसके बाद से आज तक गूगल इसी तारीख को अपना जन्‍म दिन मानता है।

आत्म सम्मान को ठेस पहुंची लिखकर छोड़ी पर्ची और चलती बस से कूद गया कंडक्टरआत्म सम्मान को ठेस पहुंची लिखकर छोड़ी पर्ची और चलती बस से कूद गया कंडक्टर

गूगल की स्थापना लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने की थी। इस सर्च इंजन को बनाने का मकसद यह था कि दुनिया भर की हर एक छोटी-बड़ी जानकारी और सूचनाओं को एक साथ एक जगह पेश किया जा सके और पूरी दुनिया में लोग इसे जान सकें।

और जब गूगल था बैकरब!

अंग्रेजी में लिखा जाता है google आप जानते होंगे, लेकिन असल में यह googol की गलत स्पेलिंग है। पेज और ब्रेन ने पहले इसका नाम बैकरब रखा था।

देखिए, ड्रग्स के नशे में बेसुध पड़ी मां और उसे उठाती बच्ची का SHOCKING VIDEOदेखिए, ड्रग्स के नशे में बेसुध पड़ी मां और उसे उठाती बच्ची का SHOCKING VIDEO

जब 15 सितंबर 1997 को इसके डोमेन रजिस्ट्रेशन का समय आया तो लैरी ने इसका नाम गूगल कर दिया। इसके पीछे कारण यह था कि लैरी की गणित में रुचि थी।

4 सितंबर 1998 को आधिकारिक रुप से गूगल कंपनी की शुरुआत हुई। गूगल की शुरूआत में लैरी की कल्पना थी कि एक ऐसा सर्च इंजन बनाया जाए जो विभिन्न वेबसाइटों के आपसी संबंध का विश्‍लेषण कर सके।

पहली बार कंपनी में आई यह डिश

गूगल के ऑफिस में जब पहली बार कंपनी की तरफ से स्नैक्स का ऑर्डर किया गया था तो यह 'स्वीडिश फिश' थी। उस समय गूगल की तरफ से अपने कर्मचारियों को ड्रिंक नहीं दी गई थी।

हालांकि यह गूगल की तरफ से की जाने वाली एक छोटी पार्टी जैसी थी, आज के समय में इंडस्ट्री में गूगल अपने कर्मचारियों को मुफ्त स्नेक्स और मुफ्त ड्रिंक देने के मामले में मशहूर है।

ये इसके लोगो का दिलचस्प राज

गूगल लोगो का दिलचस्प राज यह है कि 31 मार्च 2001 को यह होम पेज पर सेंटर में शामिल नहीं था। 31 मार्च 2001 के बाद इसे होम पेज पर सेंटर में जगह दी गई।

साल 1998 से 2001 तक इसकी प्लेसिंग बायीं तरफ थी। गूगल सर्च इंजन में दूसरे नंबर पर कायम याहू की स्टाइल में गूगल लिखने के बाद एक्सक्लेमेंट्री मार्क भी लगाता था।

जियो से टकराने के लिए वोडाफोन ने की अपने टैरिफ प्लान में भारी कटौती, जानें नए टैरिफ प्लानजियो से टकराने के लिए वोडाफोन ने की अपने टैरिफ प्लान में भारी कटौती, जानें नए टैरिफ प्लान

सर्च इंजन के मामले में दुनिया की नंबर 1 कंपनी गूगल का पहला स्टोरेज LEGO (लीगो) ने 1996 में बनाया था। उस समय गूगल का नाम बैकरब था। बैकरब की स्टोरेज क्षमता 40 GB थी।

Comments
English summary
Google is celebrating his 18th birthday on 27th september
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X