क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निजी स्कूलों की मनमानी पर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, टीसी न होने पर भी मिलेगा एडमिशन

Google Oneindia News

रायपुर। शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने सख्त लहजे में कहा है कि सभी स्कूलों के लिए छात्रों को जनरल प्रमोशन देने के आदेश का पालन करना अनिवार्य है। जो स्कूल सरकार के आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई कई जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते।

Bhupesh Baghel

मंत्री के साथ ही प्रमुख सचिव शिक्षा ने टीसी न होने पर भी छात्रों को एडमिशन देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्रों को बिना टीसी के ही प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों का हित सर्वोपरि है।

क्या है पूरा मामला ?
आइए पूरा मामला समझते हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते केस के चलते पिछले साल से ही छात्रों की पढ़ाई बाधित रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने छात्रों के हित में फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का आदेश जारी किया था। सरकार के इस फैसले के बाद निजी स्कूलों की एसोसिएशन ने एक बैठक बुलाई जिसमें फैसला लिया गया कि जिन छात्रों की पिछले सत्र की फीस नहीं जमा की गई है और परिजनों ने उचित कारण नहीं बताया है उन छात्रों का जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं ऐसे छात्रों की मार्कशीट और टीसी भी नहीं दी जाएगी। बता दें कि बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) के छात्र का दूसरे स्कूल में प्रवेश नहीं हो सकता है।

निजी स्कूलों के इस फैसले के बाद बहुत सारे बच्चों का जनरल प्रमोशन रुक गया था। साथ ही टीसी न मिलने से वह दूसरे स्कूल में भी अगली कक्षा में प्रवेश नहीं ले सकते थे। अब छत्तीसगढ़ शासन के इस फैसले के बाद इन छात्रों का भविष्य अंधकार में जाने से बच जाएगा।

छत्तीसगढ सरकार का बड़ा फैसला, युवाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगी 5 साल की छूटछत्तीसगढ सरकार का बड़ा फैसला, युवाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगी 5 साल की छूट

Comments
English summary
chattisgarh government allowed admission in school without tc
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X