क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

April Fool’s Day 2019: जानिए क्यों मनाते हैं 'अप्रैल फूल' डे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली।'अप्रैल फूल' दिवस पश्चिमी देशों में हर साल पहली अप्रैल को मनाया जाता है। 'ऑल फूल्स डे' के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन पर व्यावाहारिक मजाक और सामान्य तौर पर मूर्खतापूर्ण हरकतें की जाती हैं।अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर इस दिन को मनाया क्यों जाता है।

'अप्रैल फूल' का इतिहास

'अप्रैल फूल' का इतिहास

'अप्रैल फूल' का इतिहास बहुत पुराना है, इस बारे में 1392 में लिखी ब्रिटिश लेखक चॉसर की किताब 'द कैंटरबरी टेल्स' में पढ़ने को मिलता है। इस किताब में कैंटरबरी नाम के एक कस्बे का जिक्र किया गया है। इसमें इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई की तारीख 32 मार्च, 1381 को होने की घोषणा की गई थी जिसे वहां के लोग सही मान बैठे और मूर्ख बन गए, तभी से एक अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर ने शेयर की मंदिर की फोटो, भड़के लोगों ने कहा- जब इस्लाम अपनाया तो ये नाटक क्यों?यह भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर ने शेयर की मंदिर की फोटो, भड़के लोगों ने कहा- जब इस्लाम अपनाया तो ये नाटक क्यों?

सन 1564

सन 1564

हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि इसकी शुरुआत 17वीं सदी में हुई थी। इसके पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है। 1564 से पहले यूरोप के लगभग सभी देशों में एक जैसा कैलेंडर प्रचलित था, जिसमें हर नया वर्ष पहली अप्रैल से शुरू होता था। सन 1564 में वहां के राजा चा‌र्ल्स नवम ने एक बेहतर कैलेंडर को अपनाने का आदेश दिया। इस नए कैलेंडर में 1 जनवरी को वर्ष का प्रथम दिन माना गया था।

पहली अप्रैल को वर्ष का पहला दिन मनाते हैं

पहली अप्रैल को वर्ष का पहला दिन मनाते हैं

अधिकतर लोगों ने इस नए कैलेंडर को अपना लिया, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने नए कैलेंडर को अपनाने से इंकार कर दिया था। वह पहली जनवरी को वर्ष का नया दिन न मानकर पहली अप्रैल को ही वर्ष का पहला दिन मानते थे।

विचित्र प्रकार के मजाक

विचित्र प्रकार के मजाक

ऐसे लोगों को मूर्ख समझकर नया कैलेंडर अपनाने वालों ने पहली अप्रैल के दिन विचित्र प्रकार के मजाक करने और झूठे उपहार देने शुरू कर दिए और तभी से आज तक 1 अप्रैल को लोग फूल्स डे के रूप में मनाते हैं

यह भी पढ़ें: रामपुर में जयाप्रदा ने आजम खान पर कसे तंज, कहा गंदी बात बोलने वालों को अब बर्दाश्त नहीं करूंगीयह भी पढ़ें: रामपुर में जयाप्रदा ने आजम खान पर कसे तंज, कहा गंदी बात बोलने वालों को अब बर्दाश्त नहीं करूंगी

Comments
English summary
April Fools' Day is an annual celebration in some European and Western countries commemorated on April 1 by playing practical jokes and spreading hoaxes. The jokes and their victims are called April fools.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X