फतेहपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Fatehpur : रेलवे से रिटायर्ड 65 साल के अब्दुल जमील क्यों बन गए 'श्रवण कुमार', बताई ये बड़ी वजह

Google Oneindia News

फतेहपुर, 22 जुलाई: यूपी के फतेहपुर में रेलवे से रिटायर्ड अब्दुल जमील ने हिंदू धर्म अपना लिया है। हनुमान मंदिर पहुंचकर उन्होंने मंत्रोच्चारण किया और आचार्यों की मौजूदगी में विधि-विधान से सनातन धर्म को अपना लिया। धर्म परिवर्तन कर अब्दुल जमील अब 'श्रवण कुमार' कुमार बन गए हैं। अब्दुल का कहना है कि वह हमेशा से ही सनातन धर्म को पसंद करते थे और इसी धर्म में उनकी आस्था रही है।

'हिंदू धर्म अपनाकर संतुष्ट महसूस कर रहा हूं'

'हिंदू धर्म अपनाकर संतुष्ट महसूस कर रहा हूं'

मूल रूप से हाथरस जिले के रहने वाले 65 वर्षीय अब्दुल जमील फतेहपुर रेलवे में चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पद से रिटायर हुए हैं। वह वर्तमान में फतेहपुर के देवीगंज में रहते हैं। अब्दुल का कहना है कि वह सालों से सनातन धर्म अपनाने का सोच रहे थे, लेकिन अब जाकर उन्होंने यह कदम उठाया। गुरुवार ही अब्दुल ने बकायदा दीक्षा ग्रहण की है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में आकर अब वह संतुष्ट महसूस कर रहे हैं।

'राजपूत थे पूर्वज, पिता को लालच देकर परिवर्तित कराया गया था धर्म'

'राजपूत थे पूर्वज, पिता को लालच देकर परिवर्तित कराया गया था धर्म'

अब्दुल जमील ने बताया कि हमेशा से ही उनकी सनातन धर्म में आस्था रही है। उनके पूर्वज राजपूत हुआ करते थे। अब्दुल ने बताया कि उनके पिता अब्दुल हामिद बेग को कुछ लोगों ने जमीन जायदाद और सुंदर कन्या से निकाह का लालच दिया और उनका धर्म परिवर्तित करवा दिया था। इसके बाद से ही उनका परिवार मुस्लिम धर्म मानने लगा। हालांकि, वह हमेशा से ही सनातन धर्म में ही आस्था रखते हैं। वह बीते 10 साल से सनातन रीति-रिवाज का ही पालन कर रहे हैं और होली-दीपावली जैसे पर्व मना रहे हैं।

परिवार ने किया विरोध, फिर भी अब्दुल ने अपनाया हिंदू धर्म

परिवार ने किया विरोध, फिर भी अब्दुल ने अपनाया हिंदू धर्म


बता दें, अब्दुल जमील के 4 बच्चे हैं, 3 बेटियां और 1 बेटा। अब्दुल ने जब हिंदू धर्म अपनाने की बात कही तो परिवारवालों ने इसको लेकर विरोध किया और ऐसा करने से मना किया। हालांकि, इन सबके बावजूद सनातन धर्म में अटूट आस्था होने की वजह से अब्दुल जमील ने हिंदू धर्म अपना लिया। अब्दुल जमील अब श्रवण कुमार बनकर बेहद खुश महसूस कर रहे हैं।

यूपी का वो 'दानवीर कर्ण' जिसने गरीबों के नाम कर दी अपनी 600 करोड़ की कमाई, अपने लिए रखा सिर्फ एक घरयूपी का वो 'दानवीर कर्ण' जिसने गरीबों के नाम कर दी अपनी 600 करोड़ की कमाई, अपने लिए रखा सिर्फ एक घर

Comments
English summary
fatehpur abdul jameel become shravan kumar after converted in hinduism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X