फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अयोध्या का माहौल खराब करने की साजिश, मस्जिदों के बाहर आपत्तिजनक चीजें फेंकने वाले 7 गिरफ्तार

अयोध्या का माहौल खराब करने की साजिश, मस्जिदों के बाहर आपत्तिजनक चीजें फेंकने वाले 7 गिरफ्तार

Google Oneindia News

अयोध्या, 29 अप्रैल: भगवान राम की नगरी अयोध्या को ईद से पहले सुलगाने जैसी नापाक साजिश रची गई थी। इसके लिए अराजक तत्वों ने संप्रदाय के धर्म ग्रंथ पर आपत्तिजनक लिखी बातों के कागज शहर की दो मस्जिदों समेत तीन स्थानों पर फेंके गए थे। हालांकि, जैसे ही इस बात की जानकारी अयोध्या पुलिस की मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए हालात को नियंत्रण में लिया। साथ ही, साजिश रचने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।

handcuffed by police 7 people for throwing objectionable material outside the mosque

एसपी अयोध्या शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि दंगा कराने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल चार लोगों की तलाश की जा रही है। मुख्य आरोपी महेश मिश्रा हिंदू योद्धा संगठन का प्रमुख बताया जा रहा है। उसने अपने 10 साथियों के साथ दो मस्जिदों व एक जगह सड़क पर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंककर दंगा कराने की साजिश रची थी। आरोपियों की पूरी हरकत मस्जिदों व शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

जहांगीरपुरी की घटना से नाराज थे आरोपी
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपियों को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ में प्रथम दृष्टया यह बात प्रकाश में आई है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई वारदात से आरोपी नाराज थे। उन्होंने बताया कि वारदात के पीछे आरोपियों की मंशा शहर के अमन-चैन को बिगाड़ना था। जिससे आने वाले पर्व का आयोजन नहीं हो सके। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Recommended Video

Loudspeaker विवाद में Raj Thackeray ने उद्धव सरकार को दी कैसी चेतावनी! | वनइंडिया हिंदी

चार दिन पहले बनाई थी योजना
अयोध्या एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ में यह बात भी साफ हो गई है कि यह एक सोची समझी योजना थी, जो चार दिन पहले ही आरोपियों ने बनाई थी। अपनी पहचान छिपाने के लिए वारदात के वक्त न सिर्फ बाइक के नम्बर प्लेट पर स्टिकर लगाया, बल्कि चेहरा भी ढंका। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महेश इस कार्य का साजिश कर्ता रहा। बृजेश के घर पर साजिश रची गई। फ्लैक्स व पम्पलेट लालबाग स्थित एक दुकान से खरीदा गया। प्रत्युष ने चौक से पवित्र ग्रंथ की दो प्रतियां खरीदी। राजा गली से टोपी खरीदी गई। आकाश ने आपत्तिजनक वस्तु उपलब्ध कराया। 26 की रात दस बजे सभी नाका स्थित एक ढाबे पर एकत्र हुए। खाना खाया। बृजेश के घर पहुंचकर आपत्तिजनक लेख तैयार किए गए।

ये भी पढ़ें:- 'मां को रोज बेइज्जत करते थे पापा, बाबा, उन्होंने ही...,' श्वेता सिंह गौर की बेटियों का बड़ा खुलासाये भी पढ़ें:- 'मां को रोज बेइज्जत करते थे पापा, बाबा, उन्होंने ही...,' श्वेता सिंह गौर की बेटियों का बड़ा खुलासा

Comments
English summary
handcuffed by police 7 people for throwing objectionable material outside the mosque
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X