फैजाबाद / अयोध्या न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दोगुना पैसा करने का लालच देकर लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

Google Oneindia News

Ayodhya news, अयोध्या। कहते हैं लालच बुरी बला है और इसी लालच में अयोध्या के सैकड़ों निवेशकों ने अपने करोड़ों रुपए गंवा दिए। अयोध्या में पैसा दोगुना करने के नाम पर सैकड़ों निवेशकों का करोड़ों रुपए एक चिटफंड कंपनी डकार गई। लगभग 350 निवेशकों ने चिटफंड कंपनी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चिटफंड कंपनी के प्रबंध निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही बताया जाता है कि 10 फ़ीसदी मासिक ब्याज व रुपये दुगना करने का झांसा देकर लगभग 150 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

A chitfund company busted who fraud people

मामला अयोध्या जनपद के कुमारगंज कस्बे का है। कुमारगंज कस्बे में करीब 1 साल पहले अस्तित्व में आई नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एलबीआर म्युचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड जिसे लोगों ने ड्रीम बुलियन का भी नाम दिया। इस कंपनी में 10% मासिक ब्याज व दुगना करने का लालच देकर निवेशकों के 150 करोड़ रुपए डकार गई। पैसा नहीं वापस करने पर निवेशकों ने कंपनी के संचालक अंकित अग्रहरी को कई दिनों तक ऑफिस में ही बंधक बना रखा।इसकी भनक जब पुलिस को लगी तो पुलिस मौके के पहुंचकर जानकारी ली उसके बाद निवेशकों ने कंपनी के संचालक अंकित अग्रहरी समेत दो लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।

A chitfund company busted who fraud people

इस धोखाधड़ी मामले में 350 निवेशकों ने कंपनी के संचालक अंकित अग्रहरि समेत दो लोगों खिलाफ सामूहिक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी का संचालक सुल्तानपुर जिले का रहने वाला है और अयोध्या के कुमारगंज थाना क्षेत्र के कुमारगंज कस्बे में किराए का मकान लेकर एलबीआईआर म्यूच्यूअल बेनिफिट निधि लिमिटेड के नाम से कंपनी खोल दी और निवेशकों से 10% महीने ब्याज व दोगुना करने के झांसा देकर अपना विश्वास जताया जिसके बाद कंपनी में निवेशकों की लाइन लग गई। सभी ग्रामीण निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई कंपनी में लगा दी और कंपनी ने इसके बदले पोस्ट डेटेड या बिना डेट की चेक जारी कर दिया।

जब निवेशकों ने जारी हुए चेक को अपने खाते में लगाया तो सभी चेक बाउंस हो गए जिसके बाद निवेशकों के कान खड़े हुए और फिर कंपनी घेर ली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी के संचालक अंकित अग्रहरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और अब धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर अंकित व एक अन्य सहयोगी को जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि कंपनी का संचालक अंकित दुबई भागने की फिराक में था लेकिन इससे पहले ही निवेशकों ने घेर कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हम आपको बता दें यह वही अंकित अग्रहरी है जिसके लखनऊ ऑफिस में तीन करोड़ रुपये की लूट हुई थी जिसमें कई पुलिस वाले भी लूट में शामिल थे और इस समय लखनऊ जेल में बंद है।

<strong>ये भी पढ़ें-आजम पर फिर बरसे अमर सिंह, तैमूरलंग और खिलजी से की तुलना</strong>ये भी पढ़ें-आजम पर फिर बरसे अमर सिंह, तैमूरलंग और खिलजी से की तुलना

Comments
English summary
A chitfund company busted who fraud people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X