एटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एटा में ग्राम प्रधान बन गई पाकिस्तानी महिला, मामला खुला तो छोड़ दिया पद

Google Oneindia News

UP News, एटा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, यहां एक पाकिस्तानी (Pakistan) महिला को गांव का प्रधान बना दिया गया। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब गांव के एक ग्रामीण कुवैदान खान ने 10 दिसंबर को डीपीआरओ (DPRO) से महिला के पाकिस्तानी होने की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। तो वहीं, ग्राम प्रधान बनी महिला ने भी पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, अब जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) ने इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव को महिला के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

Pakistani woman becomes village head in Etah

क्या है पूरा मामला
यह मामला एटा जिले के गुदारू गांव से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पाकिस्तान के कराची की रहने वाली बानो बेगम ने करीब 35 साल पहले गांव गुदारू के अख्तर अली से निकाह किया था। बानो बेगम तभी से भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही है। उन्हें अभी तक भी भारत की नागरिकता नहीं मिली है। बता दें कि साल 2015 में हुए पंचायत चुनाव में बानो बेगम ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कराई। वहीं इस साल 9 जनवरी 2020 को ग्राम प्रधान शहनाज बेगम का देहांत होने के बाद सियासी समीकरण के चलते बानो बेगम को सदस्यों ने कार्यवाहक प्रधान चुन लिया।

DPRO ने शिकायत के बाद करवाई थी जांच
ग्राम प्रधान बनने के बाद ग्रामीण कुवैदान खान ने 10 दिसंबर को डीपीआरओ से बानो बेगम के पाकिस्तानी होने की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद डीपीआरओ ने पुलिस से महिला की जांच करवाई। तो वहीं, शिकायत की जानकारी होते ही बानो बेगम ने प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया। इधर, जांच में उनके पाक नागरिक होने की शिकायतें सही पाई गईं। मामले में डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सचिव को बानो बेगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

FIR के दिए आदेश
ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान शहनाज बेगम की मौत के बाद संचालन समिति बनाई गई थी और बानो बेगम को ग्राम पंचायत सचिव ने बतौर अध्यक्ष पेश किया था। उस सचिव को भी इस ग्राम पंचायत क्षेत्र से हटा दिया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक, गुदाऊ की कार्यवाहक प्रधान बनी पाकिस्तानी मूल की बानो बेगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। उसके नाम से भारतीय अभिलेख बनवाने में सहयोग करने वालों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अतीक अहमद के शूटर मल्ली का PDP ने ढहाया अवैध निर्माण, राजू पाल हत्याकांड समेत 18 मुकदमे हैं दर्जये भी पढ़ें:- अतीक अहमद के शूटर मल्ली का PDP ने ढहाया अवैध निर्माण, राजू पाल हत्याकांड समेत 18 मुकदमे हैं दर्ज

English summary
Pakistani woman becomes village head in Etah
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X