क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड में पिट रही फिल्मों को लेकर ये क्या बोल गए राकेश रोशन, कहा- साउथ की फिल्मों से लेनी चाहिए सीख

राकेश रोशन लगातार बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण पर बोलते नजर आए। उन्होंने बताया कि आखिर किन वजहों से हिंदी फिल्में लगातार पिट रही हैं।

Google Oneindia News

मुंबई, 6 सितंबरः पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड का समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं जा रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। बीते कुछ समय में बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों की हालत बहुत ही बुरी साबित हो रही है। आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े बड़े एक्टर्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट रही हैं। हालांकि पिछले साल तक कई फिल्मों ने बंपर कमाई की थी। लेकिन इस साल बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी बुरा रहा है। हिंदी फिल्मों के फ्लॉप होने के लिए जहां कुछ लोग 'बॉयकॉट' को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ लोग एक्टर्स के पुराने विवादित बयानों को इसका कारण बता रहे हैं। इसी विषय पर अब फिल्म डायरेक्टर और अभिनेता राकेश रोशन ने अपनी बात कही है।

'इसलिए पिट रही हैं बॉलीवुड फिल्में'

'इसलिए पिट रही हैं बॉलीवुड फिल्में'

आपको बता दें कि आज राकेश रोशन का 73वां जन्मदिन है। इस मौके पर राकेश रोशन लगातार बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण पर बोलते नजर आए। उन्होंने बताया कि आखिर किन वजहों से हिंदी फिल्में लगातार पिट रही हैं। राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर कई राज खोले और बताया कि आज की हिंदी फिल्मों का क्या हाल है। राकेश रोशन के मुताबिक हिंदी फिल्मों को कई अच्छी साउथ की फिल्मों से सीख लेनी चाहिए।

फिल्मों को दर्शक खुद से नहीं जोड़ पाते

फिल्मों को दर्शक खुद से नहीं जोड़ पाते

राकेश रोशन ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत करते हुए कहा- हिंदी फिल्में इसलिए फ्लॉप हो रही हैं क्योंकि लोग अब सिर्फ वही फिल्में बनाते हैं जो उन्हें और उनके दोस्तों को पसंद आती हैं। वह फिल्में बनाने के लिए सबजेक्ट चुनते वक्त ज्यादा ध्न नहीं दे रहे हैं। सिर्फ वही सब्जेक्ट चुने जा रहे हैं जो दर्शकों के एक छोटे से वर्ग को ही अपील कर पाते हैं। वहीं दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा उनसे खुद को जोड़ नहीं पाता है। एक और बड़ी समस्या यह है कि अब फिल्मों से गाने भी गायब हो रहे हैं।

हिंदी फिल्मों से गायब हो रहे हैं गाने

हिंदी फिल्मों से गायब हो रहे हैं गाने

उन्होंने इंटरव्यू में कहा- पहले हिंदी फिल्मों में गाने को अलग दर्जा दिया जाता था लेकिन आज के समय में फिल्मों से गाने गायब हैं। अगर गाने होते भी हैं तो वह कभी-कभी सिर्फ बैकग्राउंड में चलते हैं या फिर उनका सिर्फ मुखड़ा ही प्ले किया जाता है। पहले फिल्मों में 5 से 6 गाने होते थे। ये गाने एक्टर्स को सुपरस्टार बना देते थे लेकिन अब कुछ नहीं होता। सिर्फ एक धुन सुनाई देती है।

'पुष्पा' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों से लेनी चाहिए सीख

'पुष्पा' और 'आरआरआर' जैसी फिल्मों से लेनी चाहिए सीख

राकेश रोशन ने कहा- 'पुष्पा' और आरआरआर जैसी फिल्में अपने गानों की वजह से सुपरहिट साबित हुई हैं। उनके हर गाने ने लोगों में एक अलग क्रेज पैदा किया था। लोग आज भी इन दोनों फिल्मों के गाने गुनगुनाते हैं। सोशल मीडिया पर इन फिल्मों के गाने ट्रेंड करते हैं। बॉलीवुड को उन फिल्मों की सफलता से सीखने की जरूरत है। राकेश रोशन ने आगे कहा- आप पुराने गानों से हीरो को याद रखते हैं। जब आप पुराने क्लासिक गानों को सुनते हैं तो उन गानों में नजर आए हीरो आपको अपने आप याद आ जाते हैं।

पुराने हीरो गाने की वजह से रहते हैं याद

पुराने हीरो गाने की वजह से रहते हैं याद

राकेश रोशन ने इंटरव्यू में कहा- आजकल फिल्मों में कोई गाने नहीं होते तो हीरो याद ही नहीं रहते। इसलिए आज एक सुपरस्टार बन पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है। आप अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, देव आनंद, संजीव कुमार, शम्मी कपूर, राज कपूर और शशि कपूर जैसे एक्टर्स को उनके सुपरहिट गानों के वजह से आज भी याद रख पाए हैं लेकिन आजकल के हीरो की सोचिए। बॉलीवुड को साउथ की कुछ अच्छी फिल्मों की सक्सेस से सीखना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः फिल्‍मों के फ्लॉप होने पर अनुराग कश्‍यप ने कसा तंज, कहा- लोग पनीर पर GST दे रहे हैं, सिनेमा कैसे देखेंगे?इसे भी पढ़ेंः फिल्‍मों के फ्लॉप होने पर अनुराग कश्‍यप ने कसा तंज, कहा- लोग पनीर पर GST दे रहे हैं, सिनेमा कैसे देखेंगे?

साउथ से ऐसे मात खा रहा है बॉलीवुड

साउथ से ऐसे मात खा रहा है बॉलीवुड

राकेश रोशन ने आगे बताया- साउथ फिल्म इंडस्ट्री से फिलहाल बॉलीवुड फिल्ममेकर्स मात खाते नजर आ रहे हैं। साउथ में लोग अभी भी उन कहानियों को तवज्जो दे रहे हैं जिनसे लोगों को अपनापन महसूस होता हो। फिल्म 'बाहुबली' की कहानी हिंदी फिल्म 'करण अर्जुन' से काफी मिलती-जुलती है लेकिन इसे उन्होंने बहुत बड़े स्केल पर दिखाया। गाने भी एकदम शानदार थे। इसलिए 'बाहुबली' फिल्म लोगों को खूब पसंद आई।

मोटी फीस लेने वाले एक्टर कम बजट की फिल्मों में नहीं करते काम

मोटी फीस लेने वाले एक्टर कम बजट की फिल्मों में नहीं करते काम

राकेश रोशन ने कहा- हमारे बॉलीवुड फिल्म मेकर्स को पता नहीं क्या हो गया है। वह सबकुछ भूलते जा रहे हैं। वह 'मॉडर्न सिनेमा' बनाने की कोशिश में कई पुरानी चीजों को कला से हटाते जा रहे हैं लेकिन वह सिर्फ एक फीसदी आबादी को ही पसंद आता है। ऐसी फिल्में सब तक नहीं पहुंच पाती हैं। इसके अलावा आप एक 20 करोड़ के लायक वाली फिल्म को उन एक्टर्स के साथ नहीं बना सकते जो एक मूवी के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं।

English summary
what did rakesh roshan say about flop films in bollywood said should be learned from south cinema
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X